युवाओं के लिए खुशखबरी, इस योजना के तहत 7 लाख युवाओं को मिल सकेगा रोजगार , बजट में किया गया प्रावधान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। इस बजट के पेश करने के साथ-साथ वह देश की पहली ऐसी महिला बन गई, जिन्होंने 5 बार देश का आम बजट पेश किया हो। वित्त मंत्री के द्वारा प्रस्तुत इस बजट में युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। बता दें कि केन्द्र सरकार ने अगले 5 वर्षों में युवाओं के ट्रेनिंग प्रोग्राम पर करीब 3,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। यह राशि पिछले 5 वर्षों के खर्च से 4.5 गुना अधिक है। वहीं इस राशि के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अप्रेंटिसशिप पर जोर देने की वकालत की गई है, जिससे युवाओं को रोजगार में काफी सहुलियत मिलेगी।
नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम को 5 साल आगे बढ़ाने की हुई घोषणा
बताया गया कि केंद्र सरकार अब नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम को 5 साल और आगे बढ़ाने कीघोषणा की है। इस संबंध में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है। पीयूष गोयल ने कहा कि इस ट्रेनिंग स्कीम की मदद से देश के 9 लाख युवाओं को उनके मनपसंद काम को सीखने और कमाने का मौका मिल सकेगा। साथ ही सरकार की इस स्कीम के जरिये युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे अपने मनपंसद कार्य में कुशल हो सके और रोजगार के लिए सक्षम बन सके।
इन क्षेत्रों में मिलेगा प्रशिक्षण, इतना मिलेगा स्टाइपेंड
एनएटीएस प्रोग्राम में जिन युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, उन्हें 8,000-9,000 रुपये का मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। बता दें कि इसके तहत ह्यूमेनिटीज, इंजीनियरिंग, साइंस और कॉमर्स के छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही सरकार की योजना के अनुसार अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले छात्रों को मेडिकल, डिवाइसेस मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और फार्मा सेक्टर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार ने अभी हाल में गति शक्ति मिशन शुरू किया है जिसके लिए भविष्य में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत होगी। वहीं अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में ट्रेनिंग पाए युवा गति शक्ति मिशन में जुड़ सकेंगे, जो देश के विकास में सहयोग देंगे।
बड़ी खबर :BEd करने सोच रहे हैं तो महत्वपूर्ण खबर : झारखंड बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का अधिसूचना जारी, इस तारीख से करें आवेदन