कक्षा नौवीं की छात्रा 3 दिनों के लिए बनी मुखिया, प्रिंसिपल की ही लगा दी क्लास, अब नौकरी पर आफत

Join Us On

कक्षा नौवीं की छात्रा 3 दिनों के लिए बनी मुखिया, प्रिंसिपल की ही लगा दी क्लास, अब नौकरी पर आफत

कक्षा नौवीं की छात्रा 3 दिनों के लिए बनी मुखिया, प्रिंसिपल की ही लगा दी क्लास, अब नौकरी पर आफत
कक्षा नौवीं की छात्रा

 

कक्षा नौवीं की छात्रा 3 दिनों के लिए बनी मुखिया, रोहतास जिले में कक्षा नौवीं की छात्रा परीक्षा में प्रथम आने पर 3 दिनों के लिए मुखिया बनी सोमवार से ही अपने पंचायत की प्रधान की कुर्सी संभालने लगे काजल अभी 13 साल की छात्रा है इस दौरान उसने अपने ही विद्यालय के अध्यापिका का विद्यालय निरीक्षण के दौरान क्लास लगा दि




जब काजल अपने विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंची तो स्कूल में मात्र 3 शिक्षक ही उपस्थित बाकी अन्य 5 शिक्षक अनुपस्थित मिले जबकि स्कूल में 8 शिक्षक उपस्थित होने चाहिए थे ।

काजल कुमारी रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के हथिनी पंचायत के अंतर्गत रहा था गांव की रहने वाली क्लास नौवीं की छात्रा है जिसका अभी उम्र 13 वर्ष हो रहा है काजल कुमारी सोमवार को 3 दिनों के लिए पंचायत की मुखिया का कुर्सी संभाली मुखिया का कुर्सी पर बैठने के बाद सबसे पहले काजल ने पूरे एक्शन में अपने ही स्कूल की निरीक्षण करने का फैसला की ।

Advertisements





सोमवार से ही काजल कुमारी मुखिया के कार्यभार संभालते हुए सुबह 10:00 बजे निर्धारित समय पर ग्राम सभा में उपस्थित हुई इस दौरान 14 वार्ड के सभी सदस्य भी उपस्थित थे सभी ने अपनी अपनी योजनाओं का प्रस्ताव मुखिया काजल को सौंपा ।

सोमवार को ही काजल मुखिया बनने के बाद 10:00 बजे से अपने कार्यभार को संभालते हुए 11:00 फैसला किया कि उसे अपने स्कूल का निरीक्षण करना चाहिए इसके बाद सुबह 11:10 पर काजल कुमारी ने अपने विद्यालय का निरीक्षण के लिए पहुंच गई सुबह 11:00 बजे विद्यालय में केवल 3 शिक्षक ही उपस्थित थे बाकी अन्य 5 शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित मिले खास बात यह है कि काजल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से की थी




स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी भी अनुपस्थित मिली जैसे ही प्रभारी प्रधानाध्यापिका को विद्यालय में निरीक्षण की जानकारी मिली वैसे ही प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी 11:53 मिनट में भागते हुए विद्यालय पहुंची इसके बाद मुखिया बनी छात्रा काजल कुमारी ने अपने ही प्रधान अध्यापिका को खूब क्लास लगाई स्कूल देर से आने की वजह पूछी और फटकार भी लगाई ।

स्कूल निरीक्षण में काजल कुमारी को बहुत सारी गड़बड़ियां मिली

निरीक्षण के दौरान मुखिया काजल ने पूरे स्कूल का चक्कर लगाएं क्लास रूम से लेकर के शौचालय तक सभी जगह जा जा करके अच्छी तरह से जांच पड़ताल किया निरीक्षण में बहुत सारी खामियां निकल के सामने आई जिसमें पहले ही खामियां यह थी कि 8 शिक्षक में सिर्फ 3 शिक्षक ही उपस्थित थे बाकी अन्य शिक्षक अनुपस्थित थे प्रधानाध्यापिका ने बताया कि 2 शिक्षक इंटरमीडिएट परीक्षा की ड्यूटी में गए हैं और एक शिक्षक विशेषावकाश में है




बाकी अन्य शिक्षक के बारे में प्रधानाध्यापिका स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाई कि वह विद्यालय में क्यों नहीं उपस्थित हैं इसके अलावा मध्यान भोजन में भी मुखिया ने कई जगह गड़बड़ियां पकड़ी इसके बाद मुखिया काजल कुमारी ने विद्यालय का शौचालय और पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को दिया ।

Advertisements

बड़ी खबर: इंटर पास 50 हजार विद्यार्थियों को हर साल प्रशिक्षण देगी झारखंड सरकार, विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']