गर्ल्स हॉस्टल के लिए कॉड ऑफ कंडक्ट जारी , नियम तोड़ने पर सख्त होगी कार्रवाई
गर्ल्स हॉस्टल के लिए कॉड ऑफ कंडक्ट जारी किया गया है। यह कोड ऑफ कंडक्ट 2023 बीआईटी मेसरा प्रबंधन ने अपने विद्यार्थियों के लिए जारी किया है।
कॉड ऑफ कंडक्ट के अंतर्गत ये नियम का पालन अनिवार्य
कॉड ऑफ कंडक्ट के अंतर्गत छात्राओं को शाम 7:30 बजे के बाद किसी भी विभागीय/संस्थान गतिविधि में छात्राओं को शामिल होने के लिए छात्रावास वार्डन / सहायक पूर्व अनुमति लेनी पड़ेगी।
जिसके लिए आवेदन गतिविधि संचालित करनेवाले प्रभारी प्रोफेसर द्वारा अनुशंसित कराना होगा और भाग लेनेवाले छात्र-छात्राओं की सूची में शामिल होना होगा।
वहीं रात 8:00 बजे से पहले उन्हें गेट के अंदर प्रवेश करना पड़ेगा और रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक छात्रावास के कमरे में ही रहना है। वहीं छात्रों को अपने छात्रावास के कमरे में रात 10:00 बजे से पहले प्रवेश करना अनिवार्य किया गया है।
इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को कमरे, आम क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र को साफ व स्वच्छ रखना पड़ेगा। नोटिस / बिल को दीवारों पर नहीं चिपकाने को कहा गया है। साथ ही दीवार पर कुछ भी लिखने में मनांही की गई है। छात्रावास के रेजिस्टर में भी हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।
कोई भी दूसरे साथी छात्र-छात्राओं के स्थान पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।और 15 दिनों से अधि छात्रावास से अनुपस्थित नहीं रहना होगा तो इसके लिए छात्रावास के अधिकारियों को जानकारी देनी पड़ेगी। डे स्कॉलर्स को छात्रावास की सुविधा का लाभ लेने की अनुमति नहीं दी गई है।
ऐसे तय होंगे दंड
ब्लैक डॉट से दंड तय होंगे। अनुशासनहीनता में पाये जानेवाले विद्यार्थियों के लिए ब्लैक डॉट देने का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत एक ब्लैक डॉट पर कड़ी चेतावनी, दो ब्लैक डॉट पर सख्त चेतावनी एवं किसी भी छात्र की प्रतियोगिता/गतिविधि में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
तीन ब्लैक डॉट रहने पर सख्त चेतावनी एवं कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।
चार ब्लैक डॉट मिलने पर सख्त चेतावनी एवं एक या दो साल के लिए सेमेस्टर वापस, पांच ब्लैक डॉट मिलने पर संस्थान से निंदा एवं स्थायी निष्कासन होग। इसके अलावा भी कई निर्देश दिए गए हैं।
बड़ी खबर : गृह मंत्रालय ने झारखंड विधानसभा से पारित 8 विधेयक राजभवन को लौटाया, जाने कौन से