पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति : संघ की प्रदेश इकाई दिनभर खूब बहाया पसीना

Join Us On

पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति

पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति : संघ की प्रदेश इकाई दिनभर खूब बहाया पसीना

पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति : 30 जनवरी को पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ की प्रदेश इकाई रांची प्रवास पर रही। दिनभर की विभिन्न गतिविधियां निम्नवत रहीं:

1. सर्वप्रथम प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह भूतपूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की जी से मिलकर सीधी नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा। बातचीत के क्रम में तिर्की जी ने कहा कि नियुक्ति तो हम लेना चाहते हैं मगर एक परीक्षा भी लेनी है, परंतु लगातार आ रही अड़चनों से दिक्कत आ रही है।इस पर हमारे द्वारा सीधी नियुक्ति का सुझाव दिया गया तब बोले कि इस विषय को प्रमुखता से वे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।




2. तत्पश्चात् हम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मुलाकात करने कांग्रेस कार्यालय पहुंचे किंतु उनके मौजूद नहीं रहने के चलते मुलाकात नहीं हो सकी।

3. तत्पश्चात् हम सभी मुख्यमंत्री सचिवालय जाकर भी अपनी मांग पत्र सौंपी।

4. भोजनावकाश के बाद हमलोग झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य जी के पास गए। उन्हें पूर्व मुलाकात पर रिमाइंड कराया। उन्होंने कहा कि आपलोगों की बात गंभीरतापूर्वक मेरे ज़ेहन में है और मुख्यमंत्री ने कहा भी है कि सचिव को बुलाकर इस पर बातचीत करूंगा। चूंकि फिलवक्त मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा में व्यस्त हैं तो उनके लौटते ही 7 फरवरी तक वे सचिव को बुलाकर बातचीत कर लेंगे फिर आपलोगों को मैं बुलाऊंगा। हमने आग्रह किया कि आप अभिभावक स्वरूप हमारी बात मुख्यमंत्री से कराएं तो उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री सचिव से चर्चा कर लें फिर मैं अवश्य ही मुलाकात कराऊंगा।







5. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल सीधे शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो के आवास पर पहुंचा। लंबी बहस के दौरान यह समझ में आया कि मंत्री जी नियुक्ति पर चिंतित तो हैं किन्तु कंफ्यूज्ड हैं कि किस माध्यम से हो।जब हमने मजबूती से 2012 नियमावली की बात रखी और मुख्य सचिव महोदय से हुई बातचीत का भी हवाला दिया तब मंत्री जी बोले कि अगर ऐसी बात है तो थोड़ा सा समय दीजिए, पहले नियोजन नीति बन जाए।उसी बीच मैं मुख्य सचिव से बात करूंगा।साथ ही संभवतः 9 फरवरी को कैबिनेट बैठक है। हालांकि कैबिनेट में पूर्व-निर्धारित विषयों पर ही चर्चा होती है फिर भी मैं विशेष रूप से कैबिनेट में इस बात को उठाऊंगा।

6. देर शाम हम सभी प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पास पहुंचे। निदेशक महोदय बारंबार फोकस कर रहे थे कि पुरानी नियमावली को भूल जाइए अब नयी तैयारी है। लगातार हवाला दे रहे थे कि विज्ञापन जो निकलेगा उसी अनुसार आपको परीक्षा देनी होगी। इस पर हमने उन्हें बताया कि आपके निदेशालय का ही पत्र था और एक तरह से वह एडवरटाइजिंग ही था कि 2013 और 2016 जेटेट परीक्षा 2012 नियमावली के आलोक में ली गई थी। नयी तमाम प्रक्रियाएं लगातार कानूनी पेंच में उलझ रही हैं ऐसे में आप कैसे और कबतक नियुक्ति ले पाएंगे। निदेशक महोदय तब चीजों को समझने की कोशिश किए। काफ़ी सहृदय तरीके से उन्होंने लंबी बातचीत की, फिर अंत में कहा कि चूंकि यह मामला सचिव और मंत्री स्तर का है इसलिए मुझसे जिस हद तक बन पाएगा मैं आगे की मीटिंग्स में बात अवश्य रखूंगा। अगर इस प्रक्रिया से नियुक्ति का कोई भी आसार है तो जरूर विचार किया जाएगा।

कुल मिलाकर बात यह समझ में आती है कि सरकार नियुक्ति लेने की जल्दबाजी में तो है लेकिन अबतक तय नहीं कर पाई है कि नियुक्ति का माध्यम क्या होगा ! लगातार प्रक्रियाओं के कानूनी पचड़े में फंसने से भी सरकार भ्रमित है।

इस बात को समझना होगा कि 7 फरवरी की त्राहिमाम यात्रा हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है। सफल हुआ तो नियुक्ति हमारी, असफल हुए तो सीधी नियुक्ति की आस खत्म। इसलिए जागिए और लड़ने को तैयार रहिए। हमने सारी बातें सरकार को हर स्तर से पहुंचा दिया है। त्राहिमाम यात्रा की सूचना आज़ संबंधित अधिकारियों को दे दी जाएगी। आप तमाम साथियों से विशेष आग्रह है कि त्राहिमाम यात्रा का जनसैलाब आपका और हमारा भविष्य तय करेगा।


सरकार बैकफुट पर और दिशाहीन है अभी। लोहा गरम है और मौका है कि सही समय पर चोट कर सरकार को जैसे चाहे मोड़ लें। अगले 7 दिन जी-जान से तैयारी में जुट जाइए और त्राहिमाम यात्रा का प्रचार-प्रसार भी पूरे जोर-शोर से कीजिए। अपने भविष्य की अंतिम लड़ाई समझकर आप शिद्दत से अगले 7 दिन चैन से मत बैठिए। आप मेहनत कर 7 दिन संगठन को दीजिए और त्राहिमाम यात्रा को ऐतिहासिक बनाइए।हम आपको आश्वस्त करते हैं कि दुनिया आपके कदमों में झुकेगी। हमारे लिए अबुआ राज़ की यही परीक्षा है। आप सभी को झारखण्डी जोहार। उलगुलान हो।

बड़ी खबर :गृह मंत्रालय ने झारखंड विधानसभा से पारित 8 विधेयक राजभवन को लौटाया, जाने कौन से 


Leave a Comment