TSPSC अकाउंट्स ऑफीसर 78 पदों पर भर्ती निकली  उम्मीदवार 11 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन ।

Join Us On

 TSPSC अकाउंट्स ऑफीसर 78 पदों पर भर्ती निकली  उम्मीदवार 11 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन ।

TSPSC अकाउंट्स ऑफीसर
TSPSC अकाउंट्स ऑफीसर

 

तेलंगाना राज लोक सेवा 

(TSPSC) अकाउंट ऑफिसर जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर और अकाउंट जनरल पदों के लिए आवेदन किया शुरू कर दिया गया है

TSPSC अकाउंट्स ऑफीसर ऑनलाइन प्रतिक्रिया शुरू कर दी है | उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.com पर 11 फरवरी तक ही आप आवेदन कर सकते हैं|

TSPSC अकाउंट्स ऑफीसर के तहत तीन पोस्ट पर भर्ती निकली है

  • जूनियर अकाउंट
  • अकाउंट ऑफिसर
  • अकाउंट जनरल

 भर्ती अभियान तेलंगाना राज्य में नगर प्रशासन शहरी विकास विभाग में कुल 78 वैकेंसी को भरना है | परीक्षा का आयोजन में द्वारों के लिए 2030 में किया जाएगा यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव  टाइप में होगी|




अगर पूरे खाली पदों की बात करें तो 78 पदों पर वैकेंसी निकली है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस ₹200 रखी गई है और एग्जाम भी ₹120 रखी गई है । हालांकि कुछ खास कैटेगरी के लोगों को एप्लीकेशन फी और एग्जाम भी में छूट मिल रहा है ।

 

 वैकेंसी डिटेल्स

काउंटर ऑफिसर के लिए खाली हैं 1 पद और रुपए 45,960 से 1,24,150 तक मिलेगी अकाउंट ऑफिसर के पद पर जिन उम्मीदवारों को फॉर्म भरना है वह भर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर

जूनियर अकाउंटेंट -13 पद खाली है| जिसमें 42,300 से1,15,270 तक वेतन मिलेगा

अकाउंटेंट जनरल॒-64 पद खाली 32,810 से 96,890 तक वेतन मिलेगी|

रेलवे अप्रेंटिस फॉर्म 

TSPSC अकाउंट्स ऑफीसर एजुकेशनल क्वालीफिकेशन

जूनियर अकाउंट अकाउंट ऑफिसर अकाउंट जनरल इन सभी पदों के लिए ग्रेजुएशन मिनिमम क्वालीफिकेशन रखा गया है अगर आप ग्रेजुएट है तो ही आप इस फॉर्म को फिल अप कर सकते हैं ।

 

TSPSC अकाउंट्स ऑफीसर के लिए उम्र सीमा

उम्मीदवारों की  उम्र 1 जुलाई 2022 को 18 से लेकर 44 के आसपास होनी चाहिए | आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान है | इसके साथ में ही आवेदन के पास कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए | उम्मीदवारों का चयन सीबीआरटी ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा (वास्तुनिष्ठ प्रकार) अंकों के आधार पर होगा |

एप्लीकेशन फीस





आवेदक को एप्लीकेशन फीस 200 रुपए जमा करनी पड़ेगी|और एग्जाम का फीस 120 रुपए जमा करनी पड़ेगी | सभी बेरोजगारी की परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है|

 

Leave a Comment