Search
Close this search box.

ओएसएसएससी ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर 7483 निकाली भर्ती ,उम्मीदवार 17 फरवरी तक आवेदन करें

*सरकारी नौकरी:* ओएसएसएससी ने नर्सिंग ऑफिसर

Join Us On

OSSSC ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर 7483 निकाली भर्ती ,उम्मीदवार 17 फरवरी तक आवेदन करें

सरकारी नौकरी: ओएसएसएससी ने नर्सिंग ऑफिसर
ओएसएसएससी ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर 7483 निकाली भर्ती

 

ओडीशा नसिर्ग सेवा के अंतर्गत ग्रुप बी मे नर्सिंग ऑफीसर के पदों पर भर्ती के लिए सब-ऑर्डिनेंट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और (ओएसएसएससी )द्वारा जारी किया गया है नर्सिंग ऑफिसर के 7483 पदों पर भर्ती किया जाएगा 36000 से अधिक पर अनारक्षित है इसके लिए अन्य राज्य उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं शेष पदों के लिए उड़ीसा राज्य के निवासी और विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं|

 




ओएसएसएससी भारती के खास तारीखे

आवेदन के शुरुआत तारीख: 27 जनवरी 2023

आवेदन के अंतिम तारीख :17 फरवरी 2023 तक

Railway apprentice recruitment 2023 दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं

ओएसएसएससी एक्रूमेंट एजुकेशनल  क्वालीफिकेशन

12वीं की परीक्षा  उम्मीदवारों के पास होना चाहिए|साथ में जीएनएम डिप्लोमा ,बीएससी नर्सिंग किया  होना चाहिए|और उड़ीसा नर्सिंग परिषद भारतीय नर्सिंग परिषद से रजिस्टर्ड होना चाहिए|

 

ओएसएसएससी भर्ती एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होने चाहिए| उड़ीसा राज्य के निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार से को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी|

 

ओएसएसएससी भर्ती के लिए ऐसे आवेदन करे

उम्मीदवार ओएसएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट, osssc.gov.in पर उपलब्ध कराएं ऑनलाइन एप्लीकेशन के फार्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्क्रीन की गई कॉपियों को अपने अपलोड करना होगा एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसकी कॉपी को डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए|

 




 

Slide Up
x

Leave a Comment