इंटर पास 50 हजार विद्यार्थियों को हर साल प्रशिक्षण देगी झारखंड सरकार, विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

Join Us On

इंटर पास 50 हजार विद्यार्थियों को हर साल प्रशिक्षण देगी झारखंड सरकार, विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

इंटर पास 50 हजार विद्यार्थियों को हर साल प्रशिक्षण देगी झारखंड सरकार, विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

युवाओं को लेकर झारखंड सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। झारखंड के 50 हजार इंटर पास विद्यार्थियों को प्रति वर्ष सरकार व्यावसायिक कोर्स का प्रशिक्षण करवाया जाएगा। जिसका प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा तैयार किया गया है। यह प्रशिक्षण सीएम छात्र कौशल विकास योजना (CM Student Skill Development Scheme) के नाम शुरू होगा।


योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल किया जा सकता है। जिसके तहत विद्यार्थिय को टूल रूम प्रशिक्षण, नर्सिंग, बीपीओ, मल्टीमीडिया एवं आइटीइएस का प्रशिक्षण मिलेगा।

ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा की कराएगी तैयारी

राज्य में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षा का संचालन होगा। इस संबंध में भी शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर ली है। प्रथम वर्ष 25 हजार विद्यार्थियों को इससे जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को किताब भी उपलब्ध कराने की प्लान है। इसे प्रति माह विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जायगा। इसे राज्य के पुस्तकालयों में उपलब्ध कराने की योजना है।

विद्यालयों में बनेंगे बहुद्देशीय हॉल

आदर्श विद्यालय योजना के अंतर्गत जिला स्कूल की तर्ज पर विकसित होनेवाले विद्यालयों में बहुद्देशीय हॉल भी बनाया जाएगा।इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर विकसित होनेवाले विद्यालयों में छात्रावास का निर्माण भी होगा।

राज्य के 325 प्रखंडस्तरीय आदर्श विद्यालय में कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। जिसके लिए विद्यालयों को संसाधन युक्त किया जायेगा।




बड़ी खबर : 50 हज़ार शिक्षकों की नियुक्ति में बिहार नियमावली अपनाने की तैयारी में झारखंड सरकार, प्रमुख और मुखिया की होगी अहम भूमिका



Leave a Comment