पुलिस कर्मियों पर डोरंडा कॉलेज की छात्राओं के साथ की छेड़खानी करने का आरोप
रांची: गश्ती में तैनात पुलिस कर्मियों ने बीते शुक्रवार को डोरंडा कॉलेज की दो छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। साथ ही दोनों छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
बता दें कि यह घटना शुक्रवार की देर रात मेन रोड जीईएल चर्च के समीप की है। पुलिस कर्मियों पर यह आरोप डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज में रहने वाली छात्रा ने लगाया है।
जानें क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में छात्राओं ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह अपने दो दोस्त के साथ इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच देखने के लिए गयी थी।
वहीं मैच खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त के साथ अरगोड़ा मार्ग से होते हुए मेन रोड खाना खाने के लिए आयी हुई थी। इसी बीच रात करीब बारह बजे जब वह अपने लॉज जाने लगी, तो मेन रोड स्थित जीईएल चर्च के समीप उनका एक दोस्त शौच करने के लिए रूका और छात्रा स्कूटी के पास ही खड़ी थी। इसी बीच रात्रि गश्ती कर रहे पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और छात्रा से पूछताछ करने के बाद उसके साथ छेड़खानी की।
विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने की पिटाई
छात्राओं ने बताया कि पुलिस द्वारा छेड़खानी करने पर जब उसके दोस्त ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसके दोस्त की पिटाई कर दी। छात्राओं ने यह भी बताया कि पुलिस कर्मियों के द्वारा छात्रा के दोस्त को पुलिसकर्मियों ने जाति सूचक गाली भी दी।
छात्रा को पुलिसकर्मियों ने उस लड़के के साथ घूमने से मना किया और कहा कि अगर दोबारा वह नजर आयी तो उसे जेल भेज देंगे। छात्रा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसका और उसके दोस्त का मोबाइल नंबर भी लिया और उन्हें जाने दिया।
पुलिस कर्मी ने व्हाट्सएप पर मैसेज कर कहा गूड मॉर्निंग
छात्रा ने बताया कि गश्ती में तैनात एक पुलिसकर्मी ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर देर रात डेढ़ बजे मैसेज किया। इसके बाद अगले दिन सुबह उसी पुलिसकर्मी ने छात्रा को गूड मार्निंग का मैसेज किया। हालांकि छात्रा ने इसका काई जवाब नहीं दिया।
एसपी ने दिया जांच का आदेश
छात्रा ने पुलिसकर्मियों के अभद्र व्यवहार और मारपीट की शिकायत ग्रामीण एसपी नौशाद आलम से की थी। इसके बाद छात्रा ने ग्रामीण एसपी को लिखित आवेदन दिया और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीण एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया है।
बड़ी खबर : झारखंड के डाक घरों में 1590 पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा दिये होगी नौकरी