कोडरमा वाले भी कम नहीं : साउथ अफ्रीका की इशवाक को बुला लिया कोडरमा , फिर हुआ कुछ ऐसा
कोडरमा: दक्षिण अफ्रीका की इशवाक इन दिनों कोडरमा में हैं। बता दें कि वह अपने फेसबुक फ्रेंड सिमरन कौर के बुलावे पर कोडरमा स्थित उसके घर पहुंचीं है। इस दौरान वह अपने दोस्त के साथ सरस्वती पूजा के कई पूजा पंडालों का भ्रमण भी की।
भ्रमण के दौरान इशवाक झारखंड की सभ्यता-संस्कृति से अवगत हो रही हैं। वहीं अपने दोस्त के आग्रह पर इशवाक ने भारतीय परिधान पहना, जिसकी खूब तारीफ हुई। इशवाक ने कहा कि यह परिधान अपने आप में काफी अनोखा है और इसके पहनने से यहां की सभ्यता और संस्कृति का अहसास हो रहा है।
इशवाक ने बताया कि वह मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के सिमोलिया की रहने वाली हैं और पिछले तीन वर्षों से वह कोडरमा की रहने वाली सिमरन कौर को फेसबुक के जरिए जानती हैं।
2-3 दिन तक तिलैया डैम और आसपास के झरनो का भी करेंगी भ्रमण
पूछे जाने पर सिमरन कौर ने बताया कि कुछ माह पहले दिल्ली में उसकी मुलाकात इशवाक से हुई थी। वहीं इशवाक बीते 6 दिसंबर को घूमने के लिए भारत आई हुई थी। इस दौरान सिमरन ने उसे सरस्वती पूजा के बारे में बताया और पूजा देखने के लिए झुमरी तिलैया आने का आग्रह किया।
इसके बाद इशवाक सरस्वती पूजा देखने कोडरमा पहुंचीं। इस संबंध में सिमरन कौर ने बताया कि इशवाक एक सप्ताह तक झुमरी तिलैया में रहेंगी। इसके बाद वह कोडरमा के आसपास के झरनों और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगी और फिर वापस चली जाएगी।