जेटेट पास पारा व गैर पारा की बड़ी बैठक : सीधी नियुक्ति के लिए बनी रणनीति , सरकार का फैसला ?

Join Us On

जेटेट पास पारा व गैर पारा की बड़ी बैठक : सीधी नियुक्ति के लिए बनी रणनीति , सरकार का फैसला ?

जेटेट पास पारा व गैर पारा की बड़ी बैठक : सीधी नियुक्ति के लिए बनी रणनीति , सरकार का फैसला ?

जेटेट पास पारा व गैर पारा की स्टेट कमिटी / कोर कमिटी का बड़ी बैठक हुई। बड़ी बैठक गूगल मिट पर हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिया गया

(1) दिनांक 07-02- 2023 को त्राहिमाम मार्च / यात्रा पुराने विधान सभा मैदान से
शिक्षा मंत्री के आवास तक किया जाएगा।

(2) दिनांक 30- 01- 2023 को कोर कमिटी तथा रांची के अभ्यर्थियों द्वारा रांची में जमा होकर मीटिंग में निर्णित कार्यों को किया जाएगा, जैसे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, बंधु तिर्की, मिथलेश ठाकुर आदि को ज्ञापन सौपना तथा राजेश ठाकुर एवम् सुप्रियो भट्टाचार्य से मिलकर स्पष्टीकरण प्राप्त करना।

(3) दिनांक 31- 01- 2023 को रांची के एसडीओ से त्राहिमाम यात्रा हेतु आवेदन दिया जाएगा।

(4) जिन जिलों में जिला समिति का गठन नहीं हुआ है उन जिलों में दिनांक 29- 1- 2023 को जिला समिति का गठन करवाया जाए।

(5)राज्य स्तरीय गूगल मीटिंग का आयोजन 28 जनवरी को 7 बजे रात्रि से की जाएगी।

यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी ने दिया। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास, मो अफरोज , मुरारी कुमार दास सहित संघ के अन्य सदस्य भाग लिए।

बड़ी खबर : बीएड और डीएलएड : अब डीईओ-डीएसई नहीं, जेसीईआरटी करेगी आवंटन

बड़ी खबर : बीएड पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी : अब इस जिले में भी पीजीटी टीजीटी शिक्षकों की बहाली का विज्ञप्ति जारी

Leave a Comment