JAC Board exam 2023 : 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थीयों के लिए बड़ी खबर

Join Us On

JAC बोर्ड परीक्षा

JAC Board exam 2023 : 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थीयों के लिए बड़ी खबर

JAC Board exam 2023 : मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। JAC बोर्ड ने इसके लेकर तिथि जारी कर दी है। झारखंड एकेडमिक कौंसिल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी।

डेट शीट के मुताबिक मैट्रिक की परीक्षा तीन व इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त हो जायेगी। वहीं इंटर साइंस की परीक्षा इस बार 29 मार्च को समाप्त हो जायेगी। 10वीं बोर्ड की परीक्षा पहली पाली एवं इंटर बोर्ड की दूसरी पाली में होगी। छात्र भी अपने एडमिट कार्ड को लेकर बेसब्री से इंतजार में है।

इस दिन जारी होगा मैट्रिक इंटर का प्रवेश पत्र

जैक बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 28 जनवरी से जैक वेबसाइट से डाउनलोड होगा। इंटर का एडमिट कार्ड 30 जनवरी से डाउनलोड हो पायेगा। छात्रों को इसके लिए थोड़ा इन्तेजार करना पड़ेगा। स्टूडेंट्स या स्कूल एडमिट कार्ड जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से डाउनलोड कर पाएंगे।

7 फरवरी से शुरू होगा प्रैक्टिकल परीक्षा

प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन 7 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच आयोजित हो सकेंगे। परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका संबंधित स्कूल, कॉलेज उपलब्ध करायेंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा व इंटरनल असेसमेंट के अंक 8 फरवरी 2023 से 6 मार्च 2023 तक ऑनलाइन हो सकेंगे। जैक के अनुसार निर्धारित तिथि के बाद प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के अंक स्वीकार नहीं किया जाएगा।

JAC Board इस बार मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका दोनो पर ओएमआर शीट पर ली जाएगी। परीक्षा के 5 मिनट के बाद उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा शुरू होगी। ओएमआर शीट पर ली गयी परीक्षा के सभी प्रश्न एक अंक एवं बहुविकल्पीय होंगे।

ये है परीक्षा पैटर्न

जैक ने वर्ष 2023 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र का सेट पहले ही जारी कर दिया गया है। ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका पर 40-40 अंकों का परीक्षा होगा। उत्तर पुस्तिका पर जो परीक्षा होगी उसमें 1, 2, 3 व 5 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे। मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

बड़ी खबर : बीएड और डीएलएड : अब डीईओ-डीएसई नहीं, जेसीईआरटी करेगी आवंटन

 

Leave a Comment