पहले दिन 55 करोड़ कमाया पठान, दुनिया भर से 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन  KGF 2 को भी पीछे छोड़ा :

Join Us On

पहले दिन 55 करोड़ कमाया पठान, दुनिया भर से 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन  KGF 2 को भी पीछे छोड़ा :

Image source social media

शाहरुख खान के फिल्म पठान ने दुनियाभर से 100 करोड़ से ज्यादा रुपए की कलेक्शन की और भारत से पहले ही दिन में ₹550000000 का कमाई किया ,  शाहरुख खान पूरे 4 साल बाद अपनी पठान मूवी लेकर आए हैं  शाहरुख खान के पठान मूवी बॉलीवुड के सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है ।

Image source social mediaImage source social media

रितिक रोशन के फिल्म वार 51.6 करोड़ की पहला दिन में कमाई की थी

आपको बता दें कि पठान अब तक की पहला दिन में सबसे बड़ी कमाई करने वाली मूवी बन गई है अब तक पहले दिन में कोई भी ऐसा मूवी नहीं है जो 55 करोड़ 1 दिन में कमाई कि है  , केजीएफ चैप्टर टू ने 53 पॉइंट 95 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन लिया था वही रितिक रोशन की फिल्म वार 51.6 करोड़ के साथ पहले दिन ओपनिंग की थी , रितिक रोशन की वार फिल्म तीसरे नंबर पर आती है दूसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर 2 आती है और पहले नंबर पर पठान शाहरुख खान की फिल्म आ रही है जो 55 करोड फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ जबरदस्त कमाई की है

टॉप 5 फर्स्ट डे कलेक्शन करने वाली फिल्मे

  1. पठान 55 करोड़
  2. केजीएफ चैप्टर 2    53.95 करोड़
  3. वार 51.6 करोड़ 
  4. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 50.75 करोड़
  5.  हैप्पी न्यू ईयर फॉर 22.62 करोड़

ओपनिंग डे पर ही 300 स्क्रीनस बढ़ा दी गई

पठान मूवी वर्ल्ड वाइड 8000 स्क्रीन पर रिलीज हुई जिसका हिंदी तमिल तेलुगू इन सभी वर्जन को मिला करके 5500 स्क्रीन पर रिलीज हुई , शाहरुख खान के फिल्म पठान को देखने आए फैंस का क्रेज इतना था कि 300 स्क्रीन और बड़ा नहीं पड़ी कोविड-19 सारी स्क्रीन बंद हो गई थी जिसे पठान मूवी के दौरान फिर से खोल दिया गया शाहरुख खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात को बताया है

शाहरुख खान पूरे 4 साल बाद फिल्म में वापसी कर रहे हैं 4 साल पहले शाहरुख खान की मूवी जीरो आई थी जिसमें शाहरुख खान हाइट में छोटे नजर आए थे और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई ।

अब देखना यह है कि पूरे दुनिया से पठान कितना कलेक्शन कर पाती है अब तक की फिल्मों की बात करें तो आर आर आर ने पूरी दुनिया से 225 पॉइंट 5 करोड रुपए का कलेक्शन किया था वही बाहुबली ने 213 करोड़ों का कलेक्शन फर्स्ट डे में ही कर लिया था जो दूसरे नंबर पर आती है

फिल्म का टिकट खरीदने के लिए लोग कतार में लगे नजर आए थे फैंस ने शाहरुख खान के गानों पर डांस करते दिखाई दिए कहीं इस फिल्म का सपोर्ट हो रहा है तो कहीं इस फिल्म का बायकॉट हो रहा है ।

आपके क्या राय है कमेंट बॉक्स में लिखना मत बोलिएगा ऐसे ही बॉलीवुड से संबंधित जानकारियों के लिए लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबपेज को अभी सब्सक्राइब करें । 

बड़ी खबर : 50 हज़ार शिक्षकों की नियुक्ति में बिहार नियमावली अपनाने की तैयारी में झारखंड सरकार, प्रमुख और मुखिया की होगी अहम भूमिका

Leave a Comment