परीक्षा पे चर्चा : बच्चों में असीम प्रतिभा, भयमुक्त होकर दें परीक्षा- पूर्व विधायक मनोज यादव

Join Us On

परीक्षा पे चर्चा : बच्चों में असीम प्रतिभा, भयमुक्त होकर दें परीक्षा- पूर्व विधायक मनोज यादव

परीक्षा पे चर्चा :
बच्चों में असीम प्रतिभा, भयमुक्त होकर दें परीक्षा- पूर्व विधायक मनोज यादव

चौपारण : बच्छई पंचायत अंतर्गत बिरसा उच्च विद्यालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

इसमें प्लस टू विधालय टोईया, बिरसा उच्च विद्यालय डुमरी, गीतांजलि पब्लिक हाई स्कूल जगदीश पूर, न्यू ग्लोबल स्कूल सहित कई विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें बच्चों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा को लेकर दिये जा रहे संदेश को बताया गया।

बच्चों को पेंटिंग प्रतियोगिता में अपने मनपसंद स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीर उकरने की जवाबदेही दी गई। विद्यालयों के बच्चों ने बेहद सुंदर पेंटिंग प्रस्तुत की। इसमें सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। आयोजकों द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र सौंपा गया। बच्चों को प्रेरित करते हुए पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने बच्चों के मनोबल को बढाने के लिए परीक्षा पर चर्चा आरंभ की है।




बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अभिभावक, शिक्षक के साथ हर सक्षम सामाजिक लोगों की जवाबदेही है। बच्चे ही देश के भविष्य हैं। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। पेंटिंग प्रतियोगिता से कला में रुचि रखने वाले बच्चों को आगे बढ़ने का बडा मंच मिला है। कहा कि अब परीक्षा का मौसम आ रहा है। बच्चे सचेत होकर सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा में भाग लें।

समारोह में पूर्व विधायक मनोज यादव, प्रमुख पूर्णिमा देवी, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साहु व मुकुंद साहु, निर्णायक टोईया प्लस टू विधालय के प्राचार्य जितेन्द्र सिंह, जनार्दन वर्मा, बिजय सिन्हा, राजदेव यादव आदि उपस्थित थे।

बड़ी खबर : मैट्रिक पास उम्मीदवारों के लिए व्यवहार न्यायालय ,झारखंड में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जाने पूरी डिटेल



Leave a Comment