JAC Board : आकांक्षा परीक्षा 2023 को लेकर विज्ञप्ति जारी, दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी हो सकते हैं शामिल
JAC Board : आकांक्षा परीक्षा 2023 को लेकर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसमें दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। परीक्षा 2 अप्रैल 2023 को होगी । वहीं प्रवेश पत्र 20 मार्च 2023 तक ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या कहा गया है विज्ञप्ति में
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत सरकार, राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल महाविद्यालयों तथा CLAT में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केन्द्र में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
एतद् द्वारा विज्ञप्ति संख्या-59/2022 के क्रम में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं, जिनके द्वारा आकांक्षा परीक्षा, 2023 हेतु आवेदन प्रपन्न ऑनलाइन जमा किया गया है, को सूचित किया जाता है कि आकांक्षा परीक्षा, 2023 सभी जिला मुख्यालय अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में निम्न कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी:
इंजीनियरिंग के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, मेंटल एबिलिटी टेस्ट 40 – 40 प्रश्न 40 अंकों का होगा।
वहीं मेडिकल परीक्षा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी , मेंटल एबिलिटी टेस्ट 40 – 40 प्रश्न 40 अंकों का होगा।
वहीं कलाइट परीक्षा के लिए अंग्रेजी , जेनरल नॉलेज, जेनरल स्टडीज , केमिस्ट्री, बायोलॉजी , मेंटल एबिलिटी टेस्ट 40 – 40 प्रश्न 40 अंकों का होगा।
यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। एवं ओएमआर शीट पर ली जाएगी। यह विज्ञप्ति जैक अध्यक्ष के आदेश से जैक सचिव द्वारा जारी की गई है।
बड़ी खबर : झारखंड शिक्षा परियोजना में कार्यरत संविदा कर्मी को हाई कोर्ट ने नियमित करने का दिया आदेश