VBU Notification : विनोबा भावे ने 26 जनवरी को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन
VBU Notification : विनोबा भावे के कुलाधिपति ने 26 जनवरी ( गणतंत्रता दिवस )को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।
जिसमे कहा गया है कि हजारीबाग के सभी स्थानीय महाविद्यालय तथा स्नातकोत्तर विभाग जो विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 74 वें गणतंत्रता दिवस 26 जनवरी 2023 (गुरुवार) के समारोह में भाग लेने के लिए इच्छुक है कृपया निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें।
झांकी
1. आपकी इकाई चलंत झांकी प्रस्तुत करेगी। यह झांकी अमृत महोत्सव ( देशभक्ति) पर आधारित होगी । इस झांकी में अधिकतम 10 से 15 सदस्य होंगे। झाकी स्टेज के सामने से चलाते हुए निकलेगी तथा इसमें नाटकको प्रस्तुति नहीं की जायेगी।
2. झांकी में हिंसा दृश्यों से परहेज करें यदि दिखाना भी हो तो सांकेतिक होगा।
3. कृपया ध्यान रखें कि झांकी में संवाद नहीं होंगे।
देश भक्ति समूह गान
1. इसमें एक दल में अधिकतम छह सदस्य होंगे। संगत करने वाले इनके अतिरिक्त अधिकतम 4 होगे ।संगीतर की ब्यवस्था संबंधित महाविद्यालय/विभाग करेंगे।
2. एक एक ही गीत गा सकेगा।
3 गीत की अधिकतम अवधि मिनट होगी। वाद्य यंत्र ब्यवस्थित करने की समय सीमा अधिकतम 3 मिनट होगी।
महाशय
पीजी आर्ट एंड कल्चर , स्नातकोत्तर विषय, स्ववित्तपोषित विभाग (Linivernity [Law] College and UCET inhale) का देशभक्ति समूह गान में प्रतियोगिता का आयोजन एवं स्क्रिनिग काओ आयोजन विवेकानन्द समागार में आवश्यक रुप से करवा लें। जिनमें से प्रथम तीन चयनितों दलों को 74 वें गणतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने का अवसर मिलेगा। महाविद्यालयों से एक-एक टीम भाग लेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आयोजन की जिम्मेवारी कला व संस्कृत परिषद , स्नातकोत्तर विभाग, विमाग , विभावी हज़ारीबाग़ होगी।
बड़ी खबर : झारखंड शिक्षा परियोजना में कार्यरत संविदा कर्मी को हाई कोर्ट ने नियमित करने का दिया आदेश
सभी प्रतिभागी दल से निवेदन है कि 26 जनवरी 2022 को 8.45 बजे पूर्वाह्न अनिवार्य रूप से पहुंच जायें।