अनुबंध पारा कर्मियों का राँची में धरना प्रदर्शन , बैरिकेडिंग तोड़ जबरन सीएम आवास में घुसने की कोशिश, जाने क्या है इनकी मांग
अनुबंध पारा कर्मियों का आज सीएम आवास का घेराव कार्यक्रम था। इस दौरान जब उन्हें मालूम हुआ कि वे राजभवन पहुंच गये हैं, तो उन्होंने वहीं पर ही धरना-प्र -प्रदर्शन शुरू कर दिया। और पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ कर अंदर जाने का प्रयास किया।
इस दौरान एक प्रदर्शनकारी, जिसका नाम विनय बताया गया है, बैरिकेडिंग फांदकर उस पार चला गया तो उस पार खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे उठाकर फिर से दूसरी ओर फेंक दिया। इससे प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का गुस्सा फूटा और उन्होंने नारेबाजी करनी शुरू कर दी और बैरिकेडिंग तोड़ दिया। पुलिस इन्हें रोकने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया।
अनुबन्धकर्मियो ने क्या कहा
अनुबन्धकर्मियो ने कहा कि झारखंड में उग्रवादियों को सरेंडर कराने के लिए सरकार सरेंडर पॉलिसी बनाती है पर झारखंड की स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ अनुबंधकर्मियों के बारे में उसके पास कोई सोच ही नही है। हमलोग 10 से 15 वर्षों से सदर अस्पताल समेत राज्य के तमाम अस्पतालों में अपनी सेवा देते आ रहे हैं। हम अनुबंध पर कार्य कर रहे है। सरकार हमारी सेवा को स्थायी करे, ताकि हमारा भी भविष्य सुरक्षित हो पाए।
नियमितीकरण करने की मांग
झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ एवं झारखंड राज्य अनुबंध पारा चिकित्साकर्मी संघ की मांग है कि पारा मेडिकल नियमावली 2018 में आंशिक संशोधन किया जाए और सरकार सभी पारा मेडिकलकर्मियों के विभागीय नियमितीकरण की प्रक्रिया को तत्काल शुरू करे।
बतादे कि कई वर्षो से मानदेय पर काम करने वाले कर्मियों को अबतक नियमित नही की गई है। ये सरकार पर लगातार वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं।
स्वास्थ्य अनुबन्धकर्मियो की उमड़ी भीड़
झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ एवं झारखंड राज्य अनुबंध पारा चिकित्साकर्मी संघ के सदस्य राज्य के विभिन्न इलाकों से रांची पहुंचे थे । ये लोग कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे पर पुलिसवालों ने बहला- फुसलाकर उन्हें राजभवन की ओर डायवर्ट कर दिए।
बड़ी खबर : झारखंड की बड़ी खबर : रात के अंधेरे में स्कूल से एक साथ भाग गईं 61 छात्राएं, फिर आगे हुआ जबरजस्त घटना