प्रखण्ड से प्रमण्डल तक ये अधिकारी करेंगे निरीक्षण, पत्र जारी

Join Us On

प्रखण्ड से प्रमण्डल तक ये अधिकारी करेंगे निरीक्षण, पत्र जारी

प्रखण्ड से प्रमण्डल ये अधिकारी करेंगे निरीक्षण, पत्र जारी

प्रखण्ड से प्रमंडल तक स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के अधिकारी निरीक्षण करेंगें। इसके लिए काम का बंटवारा भी कर दिया गया है। शिक्षा सचिव से लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और झारखंड शिक्षा परियोजना की राज्य परियोजना निदेशक को अलग-अलग काम दिया गया है।

शिक्षा सचिव सभी प्रमंडलीय कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्ति निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय का का दौरा करेंगे, जबकि प्राथमिक शिक्षा निदेशक को जिला शिक्षा अधीक्षक व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण का जिम्मा मिला र्है।

इनके अलावा जेईपीसी की राज्य परियोजना निदेशक को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण का दायित्व मिला है।

निरीक्षण के दौरान जांच के बिंदु किए गए तय शिक्षा विभाग ने निरीक्षण के दौरान जांच के बिंदु तय कर दिए हैं। ये अधिकारी निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार की ओर से चलने वाली विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, कार्यालय की ओर से हर दिन किये जाने वाले काम सेवांत लाभ, अवकाश स्वीकृति, न्यायालीय मामले, लेखा, ऑडिट, सूचनाधिकार अनुशासनिक, लोकायुक्त कार्यालय संबंधित मामलों का निरीक्षण व पर्यवेक्षण करेंगे।

बड़ी खबर : शिक्षक भर्ती : शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षकों के पद सृजन के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री ने दी सहमति

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के स्कूलों के निरीक्षण के लिए मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों को टास्क दिया है। ये अधिकारी आवंटित किये गये जिलों के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों की 12 टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में तीन-तीन सदस्य रखे गये हैं। ये टीमें 30 जनवरी तक जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगी।

प्रखण्ड से प्रमण्डल

शिक्षा विभाग की ओर से जारी फॉर्मेट में  रिपोर्ट

शिक्षा विभाग ने एक फॉर्मेट भी जारी किया है। इस फॉर्मेट के आधार पर अधिकारियों को रिपोर्ट देनी होगी। जिस जिले या प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण होगा, वहां के कर्मियों के स्वीकृत, कार्यरत व खाली पदों की संख्या देनी होगी।

कार्यालय के आधारभूरत संरचना संबंधित जानकरी, फाइलों की स्थिति, लॉग बुक से लेकर संबंधित कार्यालय के अधिकारी द्वारा स्कूलों के निरीक्षण संबंधित जानकारी रिपोर्ट में देनी होगी।

Leave a Comment