सूर्यकुंड में कल से 15 दिनों तक लगेगा मेला, उद्घाटन करेगी केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री
बरकट्ठा : प्रसिद्ध गर्मजल झरना स्त्रोत सूर्यकुंडधाम में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले 15 दिवसीय मेले का उदघाटन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी 14 जनवरी को विधायक अमित कुमार यादव के साथ करेंगी। यह जानकारी सूर्यकुंड मेला के पांच पांडव कमिटी ने दी।
कमिटी ने बताया कि मेला समारोह के मुख्य अतिथि और उदघाटनकर्ता सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, प्रमुख रेणु देवी, जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, कुमकुम देवी, मुखिया ललिता देवी, पंस सदस्य विकास पांडेय होंगे।
मेला कमिटी के अनुसार उदघाटन समारोह संपन्न होने के बाद मेला के सभी दुकान खुल जाएंगे। वहीं खेल तमाशे भी शुरू हो जाएगा। मेले में मौत का कुआं, ड्रैगन झूला, ब्रेक डांस झूला, बड़ा झूला, मीना बाजार,न्यू इंडिया थियेटर समेत आदि मनोरंजन के खेल तमाशे आकर्षण का केंद्र होगा।
बड़ी खबर : PGT TGT शिक्षक नियुक्ति : झारखंड में शिक्षक बहाली को लेकर झारखंड सरकार ने जारी की विज्ञप्ति