Search
Close this search box.

JAC आठवीं बोर्ड के रजिस्ट्रेशन को लेकर विज्ञप्ति जारी,अंतिम दिन से पहले करें रजिस्ट्रेशन

JAC board : इंटर आर्ट्स, सइन्स, कॉमर्स के 11 वीं का रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, ये है अंतिम चांस

Join Us On

JAC आठवीं बोर्ड

JAC : आठवीं बोर्ड के रजिस्ट्रेशन को लेकर विज्ञप्ति जारी,अंतिम दिन से पहले करें रजिस्ट्रेशन

JAC : आठवीं बोर्ड के रजिस्ट्रेशन को लेकर विज्ञप्ति जारी की है। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र 16 जनवरी 2022 भरा जाएगा।
जारी विज्ञप्ति में कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा, 2023 से संबंधित सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा, 2023 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac के माध्यम से ऑनलाईन भराया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित विद्यालयों के छात्र / छात्राएं ही कक्षा आठ की परीक्षा में सम्मिलित होने योग्य माने जायेंगे। विद्यालय, पूर्व में उपलब्ध कराये गये User ID एवं Password का ही उपयोग कर निम्न कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरेंगे

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि : 16.01.2023 से 16.02.2023 तक ।

परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने से संबंधित सभी निर्देश परिषद् के वेबसाईट पर उपलब्ध है। उक्त का अवलोकन कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र ससमय भरना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम बाद में प्रकाशित की जाएगी। यह आदेश झारखंड अधिविद्ध परिषद के सचिव द्वारा जारी की गई है।।

बड़ी खबर : PGT TGT शिक्षक नियुक्ति : झारखंड में शिक्षक बहाली को लेकर झारखंड सरकार ने जारी की विज्ञप्ति

JAC आठवीं बोर्ड

Slide Up
x

Leave a Comment