JAC board : मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मार्च में होगा शुरू

Join Us On

JAC board

JAC board : मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मार्च में होगा शुरू

JAC board : मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मार्च में शुरू होने की संभावना है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा परीक्षा लेने की संभावित तिथि लगभग तय कर ली गई है। मार्च में ही होली है। इसके बाद 13 मार्च या 14 मार्च से परीक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है।

JAC board के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने जानकारी दी है कि शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होली के बाद होंगी। होली में अधिकतर परीक्षार्थी-शिक्षक त्योहार मनाने अपने घर जाते हैं, जिससे होली के बाद परीक्षा शुरू करने में कुछ दिन का अंतराल होना जरूरी है।

मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन फरवरी में होगा। इसके बाद मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड का एग्जाम होगा। परीक्षा में पूरे सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 50 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे, जिनका उत्तर ओएमआर शीट पर देने होंगे। वहीं 50 फीसदी प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे। जिसमें अतिलघु, लघु, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के उत्तर उत्तरपुस्तिका में लिखने होंगे।

JAC board / जेई मेन परीक्षा भी बना कारण

डॉ अनिल कुमार महतो ने बताया कि इंटरमीडिएट साइंस के छात्र-छात्रा जेई मेन में बैठते हैं। यह अप्रैल में निर्धारित है। ऐसे में इस परीक्षा से पहले साइंस की परीक्षाएं को समाप्त कर ली जाएगी। अप्रैल तक आर्टस व कॉमर्स की परीक्षाएं होंगी। मई से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा और अंतिम मई में ही रिजल्ट का प्रकाशन जैक बोर्ड करेगी।

बड़ी खबर : School holiday : ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी को लेकर कर शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश

Leave a Comment