लालपुर थाना परिसर में देर शाम अचानक लगी आग,40 गाड़ियां जलकर हुई राख

Join Us On

लालपुर थाना परिसर

लालपुर थाना परिसर में गुरुवार शाम अचानक आग धधक उठी। शाम करीब सवा 6 बजे अलाव तापते समय आग से निकली चिंगारी ने थाना परिसर में जब्त करके रखे गये करीब 40 वाहनों को जलाकर राख कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शाम में लालपुर थाना परिसर के दाएं छोर पर कुछ लोग अलाव ताप रहे थे। अचानक उसकी चिंगारी से लगी आग के चलते वहां पड़ा एक सिलिंडर भभक उठा।

इसके कारण थाना परिसर में आग इतनी तेजी से फैली कि उसने वहां जब्त पड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। कई वाहनों की टंकी में पेट्रोल होने के कारण आग क्षण भर में भयावह हो गई। आग देखते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों समेत आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद तीन फायर टेंडर की मदद से आग को नियंत्रित किया गया।

इसमें करीब आधे घंटे का समय लगा। लोगों ने बताया कि घटना के वक्त थाना में प्रभारी समेत तीन लोग मौजूद थे। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने 10-12 छोटी गाड़ियों को बचा लिया।

बड़ी खबर : सीबीएसई (CBSE ) दसवीं व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से

Leave a Comment