पारा शिक्षकों के चयन से सम्बंधित राज्य परियोजना निदेशक ने जारी किया नया पत्र , खुशखबरी

Join Us On

पारा शिक्षकों के चयन से सम्बंधित राज्य परियोजना निदेशक ने जारी किया नया पत्र , खुशखबरी
पारा शिक्षकों के चयन से सम्बंधित राज्य परियोजना निदेशक ने जारी किया नया पत्र , खुशखबरी

पारा शिक्षकों के चयन से सम्बंधित राज्य परियोजना निदेशक ने जारी किया नया पत्र , खुशखबरी

राज्य परियोजना निदेशक ( शिक्षा निदेशक ) किरण कुमारी पासी ने गुरुवार को पारा शिक्षकों के चयन से सम्बंधित नया पत्र जारी किया गया है।

ये सहायक अध्यापक भी भर सकेंगे आकलन परीक्षा

जारी पत्र में कहा गया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में स्वीकृत तीन पदों में से एक पद पर इण्टरमीडिएट विज्ञान (जिनका अतिरिक्त विषय अंग्रेजी हो) के आधार पर, चयनित सहायक अध्यापक के संबंध में कहा गया है। झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् के पत्रांक 201 / दिनांक 23 /04/2008 के विषयक संदर्भित पत्र के आलोक में अंकित करते हुए कहा गया है कि राज्य के उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में विज्ञान स्नातक नहीं मिलने की स्थिति में तृतीय पद पर इण्टरमीडिएट विज्ञान (जिनका अतिरिक्त विषय अंग्रेजी हो) को रखने का निदेश दिया गया था।

निदेशानुसार इस कोटि के विधिवत् रूप से चयनित एवं प्रखण्ड शिक्षा समिति द्वारा अनुमोदित वैसे प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को आकलन परीक्षा में बैठने की स्वीकृति दी जाती हैं।

निदेशित किया जाता है कि इस कोटि के सहायक अध्यापकों की सत्यापित सूची Teacher ID एवं प्रमाण पत्रों के सत्यापन की सूची के साथ राज्य परियोजना कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध कराया जाए ताकि उक्त सहायक अध्यापक द्वारा ससमय आकलन परीक्षा का फार्म भरा जा सके।

http://पारा शिक्षकों

बड़ी खबर : झारखंड में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी,इस तारीख़ तक करें आवेदन

Leave a Comment