स्कूली बच्चों को पारसनाथ पहाड़ जाने से रोका , जैन तीर्थयात्रियों 

Join Us On

स्कूली बच्चों को पारसनाथ पहाड़

स्कूली बच्चों को पारसनाथ पहाड़ जाने से रोका , जैन तीर्थयात्रियों

घूमने आए स्कूली बच्चों और गैर जैन पर्यटकों को कथित रूप से पारसनाथ पहाड़ जाने से रोका गया। रोकने के बाद बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने यहां जमकर विरोध प्रदर्शन कर बवाल किया।

जैन तीर्थयात्रियों पर कथित रूप से स्कूली बच्चों व गैर जैन पर्यटकों के साथ धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगा है।

12 बजे हुई घटना के बाद विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर दोपहर दो बजे के करीब दुकानें बंद कर तथा धरना प्रदर्शन के साथ जुलूस निकाल जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीण जैन समाज के पारसनाथ पर एकाधिकार पर भी विरोध दर्ज करा रहे थे। बवाल और नहीं बढ़े या हिंसक रूप अख्तियार नहीं करे इसको लेकर डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू और एसडीपीओ मनोज कुमार दलबल के साथ पहुंचे।

पुलिस-प्रशासनिक अफसरों द्वारा उग्र ग्रामीणों को समझाने के बाद लोग देर शाम माने और प्रदर्शन को खत्म किया।

 

बड़ी खबर : पारा शिक्षकों को नया साल का तौहफा : जनवरी से इनके मानदेय में इतने रुपए की होगी व्रद्धि , अधिसूचना जारी

Leave a Comment