कोडरमा के युवराज होटल से दो लड़कियों के साथ 20 लोगों को लिया गया हिरासत में, कर रहे थे ये काम

Join Us On

कोडरमा के युवराज होटल से दो लड़कियों के साथ 20 लोगों को लिया गया हिरासत में, कर रहे थे ये काम

कोडरमा के युवराज होटल से दो लड़कियों के साथ 20 लोगों को लिया गया हिरासत में, कर रहे थे ये काम

कोडरमा के युवराज होटल से दो लड़कियों के साथ 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है और थाने में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि होटल में डांस बार के तर्ज पर पार्टी हो रही है । सूचना पर कोडरमा पुलिस ने थाना अंतर्गत दूधीमाटी के समीप युवराजहोटल में रात में छापेमारी की और वहां से दो युवतियों व 20 लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले आई। इस बीच काफी देर तक थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा भी चलता रहा।

थाना प्रभारी इंदु भूषण ने बताया कि छापेमारी में वैसी कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं पाई गई। जिसके बाद पूछताछ के लिए लाए गए लोगों के अलावा युवती को भी बिना कोई कार्रवाई के बांड भर कर छोड़ दिया गया।

कोडरमा के युवराज होटल में क्या था मामला ?

कोडरमा के युवराज होटल में एक थोक बीज विक्रेता की ओर से बिहार के नवादा व नालंदा जिले के रिटेलर बीज विक्रेताओं के लिए पार्टी रखा गया था। इस दौरान डांस प्रोग्राम को लेकर बाहर से दो डांसर भी मंगाई गई थी। इसके अलावा वहां लाइट व साउंड भी थी। पार्टी के दौरान जमकर शराब पी रहे थे।

उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर इन दिनों कोडरमा जिले के कई होटलों में इस प्रकार के पार्टियों का आयोजन अक्सर होता रहता है। इसके पहले भी चंदावारा में झील रेस्टोरेंट में छापेमारी में कई युवतियों को युवकों के साथ पकड़ा गया था। झुमरीतिलैया में भी कई होटलों में इस तरह की पार्टियों का आयोजन होता रहता है।

बड़ी खबर : झारखंड में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी,इस तारीख़ तक करें आवेदन

Leave a Comment