स्कूलों के इस रवैये से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग नाराज, कार्रवाई की तैयारी

Join Us On

स्कूलों के इस रवैये से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग नाराज, कार्रवाई की तैयारी

स्कूलों के इस रवैये से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग नाराज, कार्रवाई की तैयारी

स्कूलों में ज्ञानसेतु एफएलएन (फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) की वर्कबुक का इस्तेमाल नहीं होने से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने नाराजगी जाहिर की है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के द्वारा सभी जिलों को इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

बतादे कि राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में पहली से तीसरी के छात्र-छात्राओं को एफएलएन की कार्यपुस्तिका देनी है।वहीं चौथी से आठवीं के बच्चों को ज्ञानसेतु का वर्कबुक किया जाता है।

शिक्षा विभाग की तरफ से गठित टीमों के स्कूलों के निरीक्षण में यह सामने आया है कि स्कूलों में वर्कबुक तो उपलब्ध है,पर छात्र-छात्राओं के बीच बांटकर उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। कई स्कूलों में यह भी देखने को मिला कि ये कार्यपुस्तिका बच्चों को सिर्फ स्कूल में ही दी जाती है फिर उनसे वापस ले ली जाती है। इससे छात्र-छात्रा घर पर इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। यह चिंताजनक है।

जेईपीसी की एसपीडी किरण कुमारी पासी ने सभी डीईओ-डीएसई को निर्देश दिया है कि स्कूलों में एक सप्ताह का अभियान चलाते हुए ज्ञानसेतु व एफएलएन की कार्य पुस्तिका का वितरण छात्र-छात्राओं के बीच सुनिश्चित कराएं। वर्कबुक को छात्र-छात्राओं को घर ले जाने की स्वतंत्रता दी जाए।

हर शिक्षकों की तरफ से वर्कबुक पर छात्रों से काम करवाया जाए एवं उसकी जांच की जाए। प्रखंड साधन सेवी और संकुल साधन सेवी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान इसे देखेंगे व शिक्षकों के माध्यम से इसे सुनिश्चित कराएंगे।

अगर किसी स्कूल में वर्कबुक छात्र-छात्राओं के बीच वितरण नहीं किए जाने की जानकारी मिलती है तो इसकी जवाबदेही स्कूल एवं प्रखंड कार्यालय की होगी। निश्चित समय सीमा के बाद भी वर्कबुक का वितरण नहीं हुआ तो लापरवाही बरतने वालों पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई भी की जाएगी।

बड़ी खबर :आठवीं और दसवीं पास लडकियों के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, चुके नहीं नोटिफिकेशन जारी

Leave a Comment