Search
Close this search box.

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा आईसीटी पुरस्कार, 31 दिसम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

झारखंड के 203 कस्तूरबा में एक माह में बड़ी संख्या में शिक्षक नियुक्ति , सरकार का आदेश जारी

Join Us On

सरकारी स्कूलों

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा आईसीटी पुरस्कार, 31 दिसम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आईसीटी पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए 31 दिसंबर तक शिक्षक आवेदन कर पाएंगे। यह पुरस्कार उन शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों को दिया जाएगा जिन्होंने स्कूली पाठ्यक्रम व विषय शिक्षण में प्रौद्योगिकी के अनुसार सीखने की कला को प्रभावी बनाने व बढ़ाने का काम किया है। राज्य सरकार के तरफ से संचालित प्राथमिक, मध्य, हाई व प्लस टू स्कूलों के शिक्षक इसमें भाग ले पाएंगे। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) के उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि शिक्षक आवेदन भरने के बाद उसे स्कूल के प्रधानाध्यापकों से हस्ताक्षर कराने के बाद बाकी कागजात के साथ जेसीईआरटी की वेबसाइट पर भी अपलोड करेंगे। जिलों से कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक शिक्षक इसमें आवेदन करें व प्रतियोगिता में भाग लें।

Slide Up
x

Leave a Comment