अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 15 सूत्री कमेटी का गठन
अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 15 सूत्री कमेटी का गठन कर दिया गया है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 15 सूत्री कमेटी में संबंधित जिले के उपायुक्त अध्यक्ष होंगे।
वहीं, संबंधित जिले के सांसद-विधायक, जिला के कल्याण पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे। वहीं, पंचायती राज समिति व स्वायत जिला परिषद के प्रतिनिधि को उपायुक्त मनोनीत करेंगे। इसके अलावा हर जिले में तीन-तीन प्रतिनिधि जो अल्पसंख्यकों के कल्याण के क्षेत्र में कार्य करते हैं, उन्हें भी कमेटी में जगह दी गई है।
जिलों की 15 सूत्री कमेटी
रांची जिला के सदस्य सांसद दीपक प्रकाश, संजय सेठ, अर्जुन मुंडा, सुदर्शन भगत, विधायक विकास कुमार मुंडा, सुदेश कुमार महतो, राजेश कच्छप, चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल और शिल्पी नेहा तिर्की। गैर सरकारी प्रतिनिधि कलाम आजाद, सुजीत कुजूर और एनुल हक
खूंटी जिला के सदस्य सांसद दीपक प्रकाश, अर्जुन मुंडा, विधायक कोचे मुंडा और नीलकंठ सिंह मुंडा
गैर सरकारी प्रतिनिधि सुदीप गुड़िया, अनिता कच्छप और नईमुद्दीन खां
सिमडेगा जिला के सदस्य सांसद धीरज प्रसाद साहू, अर्जुन मुंडा, विधायक भूषण बारा व नमन विक्सल कोंगाड़ी। गैर सरकारी प्रतिनिधि जमीर खान, क्लेभेंट टेटे और सफिकुल इस्लाम खान
लोहरदगा जिला के सदस्य सांसद धीरज प्रसाद साहू, सुदर्शन भगत व विधायक रामेश्वर उरांव
गैर सरकारी प्रतिनिधि सीमा परवीन, हाजी सिकंदर अंसारी और मोजम्मील अहमद
गुमला जिला के सदस्य सांसद समीर उरांव, सुदर्शन भगत, विधायक जिग्गा सुसरन होरो, भूषण तिर्की और चमरा लिंडा । गैर सरकारी प्रतिनिधि शिशिर तिर्की, मो अलिम खान व अकील रहमान
बड़ी खबर : आठवीं और दसवीं पास लडकियों के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, चुके नहीं नोटिफिकेशन जारी