कोरोना पॉजिटिव महिला रिपोर्ट आते ही झारखंड के एक अस्पताल से हुई फरार , चिन्ता
झारखंड के गढ़वा से एक बड़ी खबर आ रही है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन ऑपरेशन कराने आई महिला का कोरोनापॉजिटिव टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला फरार हो गई।
जानकारी के अनुसार महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में परिवार नियोजन ऑपरेशन कराने आयी थी। ऑपरेशन से पहले महिला का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में सोमवार को एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक सक्रियता अब बढ़ गयी है। संक्रमित महिला पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गोदरमाना गांव की रहने वाली है।
पॉजिटिव आयी महिला को मंगलवार को आरटी-पीसीआर जांच के लिए मेदिनीनगर भेजा जाने की तैयारी थी इससे संबंधित रिपोर्ट पलामू के सिविल सर्जन को भी भेज दी गयी है। पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला अस्पताल से भाग गयी।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार आरटी-पीसीआर जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि पॉजिटिव मिली महिला में कोरोना का कौन सा वैरिएंट पाया गया है।
बड़ी खबर :