सरकारी नौकरी : कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी के विभिन्न पदों में 6400 भर्तियां

Join Us On

सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी : कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी के विभिन्न पदों में 6400 भर्तियां

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी (Employees’ State Insurance Corporation) ने विभिन्न पदों के लिए 6400 से ज्यादा रिक्तियां निकालने वाली है। जिसमें हजारों युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका होगा।

श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने शनिवार को यह जानकारी दी है। कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 6,400 रिक्तियों को भरने की योजना है। जिसमें 2,000 से ज्यादा पद डॉक्टर्स व टीचिंग फैकल्टी स्टाफ के हैं।

10 विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू

श्रम मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ईएसआईसी पारामेडिकल जॉब्स के लिए स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने की भी दिशा में काम कर रहा है।उन्होंने कहा कि 10 विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं।

देश भर में 100 बिस्तरों वाले 23 नए अस्पताल किए जा रहे स्थापित

यादव ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि ईएसआईसी ने 6,400 रिक्तियों को भरने की योजना तैयार की है, जिसमें 2,000 से अधिक डॉक्टर्स व टीचिंग फैकल्टी स्टाफ के पद शामिल हैं। बयान में श्री यादव के हवाले से कहा गया कि केंद्र सरकार की ‘निर्माण से शक्ति’ पहल के अंतर्गत देश भर में 100 बिस्तरों वाले 23 नए अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं।

ESIC स्कीम से जुड़े 11.82 लाख नए मेंबर्स अक्टूबर में

बता दें कि ईएसआईसी स्‍कीम में सदस्‍यों की संख्‍या तेजी से बढ़ रहा है। इस सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत अक्टूबर में करीब 11.82 लाख नए मेंबर्स जुड़े हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार ईएसआईसी में कुल नए नामांकन वित्त वर्ष 2021-22 में 1.49 करोड़ हो गए जबकि वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 1.15 करोड़ था। वहीं 2019-20 में यह संख्या 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था।

बड़ी खबर : अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस की स्माल एक्शन टीम करेगी कार्रवाई, झारखंड सरकार की प्लानिंग समझिए

Leave a Comment