स्कूलों में जनवरी से मास्क पहनना होगा अनिवार्य , कोरोना से निपटने को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट

Join Us On

स्कूलों में जनवरी

स्कूलों में जनवरी से मास्क पहनना होगा अनिवार्य , कोरोना से निपटने को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट

कोरोना की अगल लहर को देखते हुए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देश के बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग फिर से कोरोना से बचाव को लेकर नई गाइडलाइन जारी करने की तैयारी कर रहा है। गाइडलाइन इसी सफ्ताह में जारी कर दी जाएगी।

इन चीजों पर होगी कड़े निर्देश

झारखंड के स्कूलों में जनवरी से मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही स्कूलों में हाथ धोने से लेकर सेनेटाइजेशन की भी व्यवस्था रखनी पड़ेगी ।

सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित बच्चे या शिक्षकों को स्कूल नहीं आने की छूट दी जा सकती है।
कोरोना की आंशका को देखते हुए विभाग फिर से पाठ्यक्रम को जल्द से जल्द पूरा करने का भी शिक्षकों को निर्देश देने की सम्भवना है।

सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर बैठने की ब्यवस्था

आगामी 9 से 11 जनवरी के बीच पहली से सातवीं के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा तय है। जिसमें भी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, स्कूलों में नियमित क्लास में भी इसका पालन होगा। इसके अलावा स्कूलों में मध्याह्न भोजन पूरी साफ-सफाई से बनता रहेगा। इस पर राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिये जाने के बाद नई गाइड लाइन जारी हो सकता है।

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइन

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से पहले ही उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों समेत बीआईटी सिंदरी, पॉलिटेक्निक और अन्य संस्थानों को निर्देश दिया है कि मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रूप से करें।

कार्यस्थल पर एक जगह पर पांच या इससे अधिक कर्मी को नहीं जुटने का निर्देश दिया है। तंबाकू, गुटखा का सेवन या फिर इधर-उधर थूकने पर प्रतिबंध लगा दी गई है। कार्यस्थल पर गैर जरूरी आगंतुकों के आने पर रोक लगाने का भी निर्देश है।

बड़ी खबर : रेलवे में दसवीं पास के लिए बंपर सरकारी भर्तियां, सैलरी लाखों में, महिला उम्मीदवारों को नहीं लगेगा शुल्क

Leave a Comment