हजारीबाग का अंकित ने 22 साल के उम्र में UPSC में देशभर में छठा स्थान लाकर रचा इतिहास , ग्रामीणों ने ऐसे किया स्वागत

Join Us On

हजारीबाग का अंकित ने 22 साल की उम्र में UPSC में देशभर में छठा स्थान लाकर रचा इतिहास , ग्रामीणों ने ऐसे किया स्वागत

हजारीबाग का अंकित ने 22 साल की उम्र में UPSC में देशभर में छठा स्थान लाकर रचा इतिहास , ग्रामीणों ने ऐसे किया स्वागत

हजारीबाग का अंकित ने 22 साल की उम्र में UPSC में देशभर में छठा स्थान लाकर इतिहास रच दिया। अंकित जिले के प्रखण्ड दारू के पांडे टोला के रहने वाले है। यहाँ के तुलसी पांडेय के प्रपोत्र और माता सुनीता देवी एवं प्रदीप पांडेय के पुत्र अंकित ने यूपीएससी की परीक्षा में रैंकिंग 6 लाकर पूरे दारू के साथ साथ झारखंड का नाम रौशन किया है। अंकित शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है। आईआईटी ग्वालियर से इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और एमटेक फर्स्ट सेमेस्टर क़वालीफाई कर अध्यययनरत हैं।
अंकित का घर लौटने पर भब्य स्वागत

रविवार को अंकित के मुम्बई से दारू आगमन होने पर पेटो चौक से जबरा पाण्डेयटोला तक गाजे बाजे के साथ ले जाया गया। इसके लिए एक खुली वाहन को फूलों से सजाकर अंकित को फूलमाला से लाद दिया गया और अतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ उन्हें उनके घर तक ले जाया गया। इस दौरान सड़क के दोनो ओर लोग खड़े होकर अंकित को आशीर्वाद और बधाई दिए।

इस दौरान अंकित ने रास्ते मे आने वाले मंदिरों में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया।

अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , गुरुजन और कठोर परिश्रम को दिया

अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , गुरुजन और कठोर परिश्रम को दिया उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है बशर्ते ईमानदारी से प्रयास किया जाय। घर मे माता पिता भाई बहन का साथ मिला जहां भी शिक्षा ग्रहण किया हमेशा अपने गुरुओं से कुछ सीखने की कोशिश की। उनकी सफलता पर उनके घर के परिजनों के साथ साथ पूरे प्रखंड की जनता काफी खुश है।

इनके दादा तुलसी पांडेय थे
रिटायर्ड रेंजर ऑफिसर

इनका पारिवारिक पृष्ठभूमि शुरू से ही ठीक रहा है इनके दादा तुलसी पांडेय रिटायर्ड रेंजर ऑफिसर थे ।इनके पिता प्रदीप पांडेय आचार्य है ।और ये हाई स्कूल में संस्कृत शिक्षक के पद पर कार्यरत है और माता सुनीता देवी भी ग्रेजुएट है ।

हजारीबाग से हुई है प्रारंभिक शिक्षा

अंकित मैट्रिकुलेशन के परीक्षा नेशनल पब्लिक स्कूल हजारीबाग से , आईएसी सेंट्रल स्कूल बीएसएफ मेरु से डिस्टिंशन मार्क्स लाकर सफलता हासिल किया है । अंकित का सिलेक्शन एक ही साथ ओएनजीसी, हाल, नाल्को, सीआईओ टेक एचसीएल में सेलेक्ट हुवा परंतु उन्होंने प्राथमिकता आईईएस को दिया । इनकी सफलता पर दारू की जनता काफी उत्साहित है सभी लोगो ने मंगलकामनाएं दी है।

बड़ी खबर : हाईकोर्ट के आदेश से पारा शिक्षकों व संविदा पर नई नियुक्ति पर लगा ग्रहण

Leave a Comment