अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस की स्माल एक्शन टीम करेगी कार्रवाई, झारखंड सरकार की प्लानिंग समझिए
अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस की स्माल एक्शन टीम कारवाई करेगी । राज्य के 11 जिले में विशेष रूप से जहरीली शराब के विरुद्ध अलर्ट किया गया है। जहां व्यापक पैमाने पर अभियान चलेगा।
हजारीबाग, रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, , धनबाद, लातेहार, सरायकेला, चतरा व जामताड़ा जिले में विशेष रूप से अभियान चलेगा। इसके लिए आईजी को अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय ने यह निर्णय लिया है एवं सभी जिलों को आदेश भी दे दिया है। अभियान चलाने के लिए पुलिस की स्माल एक्शन टीम (सैट) को भी लगाया गया है।
सैट टीम के साथ संबंधित जिलों से एक इंस्पेक्टर व दो दारोगा भी रहेंगे। सैट का नियंत्रण पुलिस मुख्यालय में गठित कोषांग के अलावा सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक के अधीन होगी।
बतादें कि यह अभियान उत्पाद विभाग व जिला पुलिस के आपसी समन्वय से चलेगा। पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
बतादे कि बिहार में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद झारखंड सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए ब्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया है ।