
चीन में कोरोना हाहाकार के बीच झारखंड में भी मिला एक कोरोना पॉजिटिव
रांची : चीन में कोरोना हाहाकार के बीच झारखंड में भी कोरोना पॉजिटिव मिलना शुरू हो गया है। कुछ दिनों पहले ही Jharkhand में पूरी तरह से कोरोना खत्म हो गया था। राज्य में एक भी corona positive संख्या नहीं थे। पर बीते कुछ दिनों से एक बार फिर से चीन में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है।
इसी बीच शनिवार को एक महीने बाद में नया मरीज मिला है। झारखंड राज्य में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। संक्रमित मरीज जमशेदपुर का निवासी है। जो राँची रिम्स में भर्ती है।
कोरोना मुक्त हो चुका था झारखंड
झारखंड में बीते 24 नवंबर बोकारो का एक मरीज Covid पॉजिटिव मिला था । जिसके बाद पिछले 2 दिसंबर को झारखंड को Covid मुक्त घोषित किया गया था।
कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट
शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) के साथ रूबरू हुए थे। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर झारखंड में कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है।
केंद्र की ओर से भी राज्य में एहतियात बरतने के निर्देश दी गई है। वहीं Banna Gupta ने केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की भी मांग की है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के सभी जिलों के DC को सैंपलिंग, वैक्सीनेशन, ट्रीटमेंट टेस्टिंग इन सभी चीजों पर तेजी से काम करने का भी निर्देश दिया है।
इधर 26 तारीख को कोरोना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाई लेबल मीटिंग कर बड़ा डिसीजन ले सकते हैं और कड़े निर्देश जारी कर सकते हैं।