मरीज गया था नसबंदी कराने,निजी अस्पताल के डॉक्टर ने गुप्तांग ही काट डाला
पलामू के निजी अस्पताल के एक डॉक्टर का बड़ी लापरवाही नजर आई है। डॉक्टर ने नसबन्दी के बजाए मरीज का गुप्तांग ही काट डाला।
यह मामला डालटनगंज शहर के बड़ा तालाब के पास स्थित माँ गोदावरी अस्पताल का है जहां के डॉक्टर के द्वारा बड़ी लपरवाही की गयी है। बता दें की एक मरीज अपना नसबंदी का ऑपरेशन कराने गया था, पर डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान मरीज़ का गुप्तांग ही काट दिया।
इस घटना के बाद से अस्पताल के संचालक देवेंद्र अग्रवाल, आरोपी डॉक्टर व अस्पतालकर्मी अस्पताल से फरार हो गए हैं। जिसके बाद मरीज को इलाज के लिए MMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
वहीं शहर थाना प्रभारी अभय सिन्हा ने कहा कि मरीज के द्वारा अभी लिखित आवेदन मिलने के बाद अस्पताल संचालक ग डॉक्टर के खिलाफ की जाएगी FIR दर्ज किया जायेगा।
वहीं सूचना के बाद सभी अस्पताल के कर्मी लापता हैं वहीँ कई मरीजों को बेड पर लेटाकर पानी चढ़ाया गया है पर उन्हें देखने वाला भी कोई नहीं है।
ऐसी अस्पताल भगवान भरोसे ही चल रहा है व जिला प्रशासन एव स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है ।
इससे पूर्व में इस अस्पताल की कई मामले सामने आ चुके हैं पर अस्पताल के प्रबंधक बड़ी चतुराई से मरीजों को मैनेज कर आवेदन नहीं देने देते हैं इसी वजह से इनका मनोबल भी बढ़ता जा रहा है।