Hazaribagh : दो मोटरसाइकिल टक्कर,एक गंभीर रूप से घायल
Hazaribagh के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच-100 रौल पत्थर के समीप शनिवार देर शाम दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। इस हादसे में बाईक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची टाटीझरिया पुलिस एएसआई ब्रह्मदेव यादव और राहगीरों की मदद से घायल को एंबुलेंस से सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया।
घायल विष्णुगढ़ में है रोजगार सेवक
मिली जानकारी के अनुसार होंडा युगा (जेएच 02 एए 1788) बाईक सवार युवक और बिना नंबर के हीरो सीडी डिलक्स सवार रौल पत्थर के समीप आमने-सामने से टकरा गए। इसमें घायल विष्णुगढ़ के रोजगार सेवक गोपाल कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना इतना भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड गए थे। घटनास्थल पर लगी जाम को टाटीझरिया पुलिस के द्वारा हटाया गया।
बड़ी खबर : सहारा इंडिया जमाकर्ताओं का कब लौटाएगी पैसा ? झारखंड सरकार ले सकती है बड़ा फैसला