चौपारण में शराब तस्करों का खुला पोल, रात के अंधेरे सफेद स्कार्पियो से कुछ ऐसे कर रहे थे तस्करी

Join Us On

चौपारण में शराब तस्करों का खुला पोल, रात के अंधेरे सफेद स्कार्पियो से कुछ ऐसे कर रहे थे तस्करी

चौपारण में शराब तस्करों का खुला पोल, रात के अंधेरे सफेद स्कार्पियो से कुछ ऐसे कर रहे थे तस्करी

चौपारण : अंग्रेजी शराब लदा स्कार्पियो को चौपारण पुलिस ने जप्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश की है। शराब तस्कर पुलिस के नजरों में धूल झोंकने के लिए तीन विभिन्न नम्बर के नम्बर प्लेट भी रखे हुए थे। स्कार्पियो के जांच के क्रम में चार नम्बर प्लेट भी मिला है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शम्भू नन्द ईश्वर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि झारखण्ड से जीटीरोड के रास्ते एक बिना नम्बर के उजला रंग का स्कार्पियो गाड़ी से शराब तस्करों द्वारा शराब ले जाने वाला है। उक्त सूचना के आलोक में पाण्डेयबारा चौक के पास चौपारण पुलिस द्वारा चेकिंग प्रारम्भ किया गया।

तस्कर गाड़ी छोड़ हुए फरार

चेकिंग के क्रम में बिना नम्बर का उजला रंग का स्कार्पियो गाडी बरही तरफ से आते दिखा जिसे पुलिस द्वारा रुकने का ईशारा किया गया, परन्तु उक्त गाडी के चालक द्वारा गाडी को भगाते हुए पाण्डेयबारा से सेलहारा तरफ भागने लगा तथा पुलिस का पीछा करते देख उक्त गाडी को सेलहरा गाँव के बाहर सुनसान जगह पर लगाकर फरार हो गया।

पिछला सीट के नीचे ऐसे रख कर हो रही थी तस्करी,

पुलिस टीम द्वारा उक्त स्कार्पियो गाडी के पास पहुँच कर जाँच किया तो पाया कि उक्त गाड़ी के पिछला सीट के निचे दो प्लास्टिक के बोरी एवं एक कार्टुन में टंच कम्पनी का 180ml का कुल 150 बोतल देशी शराब पाया गया तथा बीच वाले सीट के नीचे तीन विभिन्न नम्बर प्लेट (1) Jh03AD 3249 (2) JH02AJ-5329 एंव (3) JH02AX-78251 मिला।
उक्त स्कार्पियो गाडी को विधिवत जप्त करते हुए थाना लाया गया। इस संबंध में चौपारण थाना काण्ड सं- 401/22 दिनांक- 23/12/22 धारा- 414/34/272/273/290/467/468/471 भा0द0वि0 एंव 479 (ए) उत्पाद अधि० अंकित किया गया। उक्त this में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गहनता से जाँच की जा रही है।

शराब तस्करी का सेफ जोन बना जीटी रोड

शराब तस्करी का सेफ जोन चौपारण का जीटी रोड बन गया। जीटी रोड से होते हुए दर्जनों शराब की गाड़ियां बिहार में शराब की तस्करी करते हैं। जहां से तस्करों को कम समय मे मोटा मुनाफा भी हो जाता है। और यही कारण है कि चौपारण के युवा भी आकर्षित हो रहे हैं और बेखौफ होकर शराब तस्करी से नहीं कतराते हैं।

छापामारी दल में ये थे शामिल

1. पुअनि शम्भु नन्द ईश्वर, थाना प्रभारी चौपारण
2. सअनि अशोक कुमार, चौपारण थाना

3. सअनिलक्ष्मण तिवारी, चौपारण थाना

4. चौपारण थाना के सशस्त्र बल

चौपारण में शराब तस्करों

बड़ी खबर : रेलवे में दसवीं पास के लिए बंपर सरकारी भर्तियां, सैलरी लाखों में, महिला उम्मीदवारों को नहीं लगेगा शुल्क

Leave a Comment