चौपारण पुलिस ने कोडरमा से महिला का पर्स छिनकर भाग रहे लुटेरों को पैसे के साथ धर दबोचा
हजारीबाग : कोडरमा से महिला का पर्स छिनकर भाग रहे बदमाशों को चौपारण पुलिस ने पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की।
मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा के टाउन थाना क्षेत्र से एक महिला का पर्स (Purse) अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधी छिन कर भाग रहा था।
भुक्तभोगी और स्थानीय लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को दी। कोडरमा पुलिस ने इसकी सूचना हजारीबाग पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सभी थानों की पुलिस एलर्ट हो गई।
चौपारण पुलिस ने चोरदाहा चेकपोस्ट पर लुटेरों को धर दबोचा
इसके बाद चौपारण पुलिस ने चोरदाहा चेक पोस्ट पर उसे धर दबोचा। उसके पास से पर्स के साथ 1,03,700 रुपये बरामद की गई।