बड़ी खबर : नाक के जरिए दी जाएगी कोरोना का नोजेल वैक्सीन ,केंद्र सरकार ने दी मंजूरी , बूस्टर डोज के तौर पर प्राइवेट अस्पताल में लगा सकेंगे लोग
चीन समेत दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच केंद्र सरकार भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal vaccine) को मंजूरी दी है। यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लगाई जाएगी।
नेजल वैक्सीन शुरुआत में प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी। इससे पूर्व भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने भारत बायोटेक की इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल की भी मंजूरी दे दी है।
यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रै करके दी जाएगी, मतलब वैक्सीन लेने वाले की बांह पर टीका नहीं लगाया जाएगा। DCGI ने इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन को 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए मंजूरी की है। भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम BBV154 रखा है।
4 हजार लोगों पर ट्रायल के बाद मंजूरी
हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेजल वैक्सीन का 4 हजार वॉलिंटियर्स पर क्लीनिकल ट्रायल किया जिसमें से किसी पर इसका कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला ।
अगस्त महीने में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के उपरांत साफ हो गया था कि BBV154 वैक्सीन इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है।
BBV154 के बारे में भारत बायोटेक ने जानकारी दी है कि इस वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाता है। यह भी कहा गया है कि यह वैक्सीन किफायती है जो कि कम व मध्यम आय वाले देशों के लिए ठीक रहेगी। बताया गया है कि यह वैक्सीन इंफेक्शन व संक्रमण को कम करेगी। http://बड़ी खबर
बड़ी खबर : नियोजन नीति फिर से बनाएगी हेमन्त सरकार, नौजवानों के अनुरूप होगा नियोजन नीति