हजारीबाग डीएसओ को आदेशों के अवहेलना पर किया गया सस्पेंड
हजारीबाग डीएसओ ( जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ) उपवन बाड़ा, हजारीबाग को आदेशो के अवहेलना के कारण सस्पेंड कर दिया गया।
इस सम्बंध में राज्यपाल के आदेश से सरकार के उपसचिव ने पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार निदेशक, क्रीड़ा निदेशालय, झारखण्ड, राँची के पत्रांक- 576, दिनांक- 15.12.2022 के द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ करने की अनुशंसा की गई है।
2. मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता, 2022 के आयोजन के क्रम में निदेशक, क्रीड़ा निदेशालय, झारखण्ड, राँची के पत्रांक-458, दिनांक- 28.10.2022 के द्वारा जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, हजारीबाग को दिये गये आदेशों की अवहेलना करने, अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति शिथिलता बरतने के कारण उक्त अनुशंसा निदेशक, क्रीड़ा निदेशालय, झारखण्ड, रांची के द्वारा की गई है।
3. अतः श्री उपवन बाड़ा, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, हजारीबाग को अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ करने के निमित्त झारखण्ड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2016 के नियम संख्या-9(1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
4. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड, राँची निर्धारित किया जाता है जहाँ वे कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राज भाषा विभाग, राँची के परिपत्र संख्या-3838, दिनांक 22.03.2017 के अनुपालन में अपना उपस्थिति दर्ज करेंगे
तथा उपस्थिति के आधार पर ही इन्हें निलंबन अवधि में झारखण्ड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2016 के नियम संख्या 10 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।