शिक्षा सचिव अचानक पहुंचे लोहरदगा , निरीक्षण के क्रम में दो स्कूलों के प्रधानाध्यापक पर लिया एक्शन
गुरुवार को झारखंड सरकार के शिक्षासचिव के रवि कुमार अचानक लोहरदगा पहुंच गए। शिक्षा सचिव के अचानक लोहरदगा पहुंचने व विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किए जाने के कारण शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इस दौरान शिक्षा सचिव ने लोहरदगा के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया।
शिक्षा विभाग के अधिकारी भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। इस दौरान लापरवाही को लेकर शिक्षा सचिव के रवि ने दो प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया । स्कूलों में आवश्यक रूप से कमियों को देखते हुए शिक्षा सचिव द्वारा कई निर्माण संबंधी भी निर्देश दिए गए ।
स्कूलों में मिली कई कमियां
झारखंड सरकार के शिक्षासचिव के रवि कुमार ने लोहरदगा जिला के प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय लोहरदगा, कैमो पतराटोली मध्य विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा के अलावा भी विभिन्न सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया ।
शिक्षासचिव द्वारा निरीक्षण के क्रम में स्कूलों में कई कमियां पाई गई। जिसके बाद नदिया स्कूल व कैमो पतराटोली स्कूल के प्राचार्य को भी शो-कॉज किया गया है।
इन कारणों से दिया कार्रवाई का निर्देश
स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में शिक्षासचिव ने अनुशासनहीनता के मामले में दो स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज किया गया और कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसको जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है। इसके बाद विभागीय निर्देशानुसार कार्रवाई होगी।
शिक्षासचिव के साथ खुद जिला शिक्षा पदाधिकारी भी घूमती हुई दिखाई दी।
शिक्षासचिव ने कड़ाई के साथ नियमों के अनुपालन का निर्देश स्कूलों को दिया।उन्होंने साफ- सफाई, अनुशासन को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके साथ भवन प्रमंडल के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
बड़ी खबर :नियोजन नीति फिर से बनाएगी हेमन्त सरकार, नौजवानों के अनुरूप होगा नियोजन नीति