ऑनलाइन खरीदारी का शिकार हुआ चौपारण का एक दुकानदार, पोस्टमास्टर को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया
चौपारण : ऑनलाइन खरीदारी करना चौपारण के एक दुकानदार को काफी महंगा पड़ गया । मामला प्रखण्ड के महराजगंज का है। जहां अशोक मोबाइल दुकान के संचालक अशोक गुप्ता के पास कुछ दिन पूर्व 9109625862 से फोन आया था और मोबाइल असेसीरिज व उसके रेट के बारे में जानकारी दी थी ।
दुकानदार मोबाइल असेसिरिज का रेट सुनकर उसके लोक लुभावन बातों में आ जाता है। औऱ उसे हेड फोन ,ब्लुटूथ सहित अन्य सामग्री का ऑनलाइन ऑर्डर दे देता है।
ऑर्डर के 15 दिन बाद पोस्ट ऑफिस के माध्यम से समान पहुंच गया। जिसे देने स्वयं दादपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर जाते हैं। दुकानदार द्वारा बिल के अनुसार पोस्ट मास्टर को 5250 रुपए का भुगतान भी कर दिया जाता है और पोस्ट मास्टर के सामने ही बन्द कार्टून को खोला जाता है।
पोस्टमास्टर को घण्टो बनाया बंधक
कार्टून खोलते ही दुकानदार व पोस्टमास्टर दंग रह गए। कार्टून में मोबाइल असेसिरिज के बजाय उसमें दो पीस तकिया और एक ईंट भरा मिला। यह देखते ही दुकानदार ने पोस्टमास्टर को ही घण्टो बंधक बनाए रखा। यह खबर भी तेजी से फैल गई और दुकान के पास लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसकी सूचना प्रशासन को भी मिली।
प्रशासन ने थाना में आवेदन देने को कहा औऱ पोस्टमास्टर को छुड़वाकर अपने साथ ले गई। गौरतलब हो कि कार्टून के ऊपर यूएसपीएस प्रायोरिटी मेल का स्टिकर सटा था। जिसमें बार कोड भी अंकित है।
बड़ी खबर : दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसी झारखंड में भी कत्ल, महिला के शव को किया 20 टुकड़े