साईं लीला महानाट्य का शुभारंभ के पूर्व साईं परिवार द्वारा हज़ारीबाग शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Join Us On

साईं लीला महानाट्य का शुभारंभ के पूर्व साईं परिवार द्वारा हज़ारीबाग शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

 

साईं लीला महानाट्य का शुभारंभ के पूर्व साईं परिवार द्वारा हज़ारीबाग शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

हजारीबाग : साईं परिवार हजारीबाग के द्वारा कानी बाजार के मुनका बगीचा में साईं बाबा के महासमाधि के अवसर पर साई कथा के साथ साईं लीला महानाट्य का मंगलवार को शुभारंभ हुआ।

जिसका विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर मेयर नगर निगम रोशनी तिर्की , डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ मेरु एच. के. पाठक के साथ महिला नेत्री रुचि कुजूर व स्थानीय वार्ड पार्षद सोनी क्षेत्री कृष्ण , सत्यभामा ने संयुक्त रूप से किया। साईं परिवार के सदस्यों ने सभी अतिथियों का बुके देकर व चुनरी ओढ़ाकर मंच पर स्वागत किया।

इस अवसर पर साईं परिवार की वहीं मंगलवार को सुबह भव्य शोभा यात्रा निकाली गई थी। शोभा यात्रा मुनका बगीचा से निकलकर पंच मंदिर चैक, झंडा चैक, बड़ा अखाड़ा चैक से होते हुए वापस मुनका बगीचा पहुंचा। बता दें कि साईं भजन सम्राट व कथा वाचक गुरुजी प्रवीण महामुनि के द्वारा शिर्डी से आये साईं कथा भजन का विशेष आयोजन किया जा रहा है।

शाम में गुरुजी श्री प्रवीण महामुनि के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम के साथ विशाल भंडारे का कार्यक्रम किया जा रहा है। साईं लीला महानाट्य का त्रिदिवसीय कार्यक्रम आज 22 दिसम्बर तक चलेगा। प्रवचन सुनने के बाद प्रत्येक दिन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।

साईं लीला महानाट्य के अंतिम त्रिदिवसीय कार्यक्रम में विशाल भंडारा का आयोजन हज़ारीबाग़ साईं परिवार के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल, मनोज सिन्हा, प्रदीप मालाकार, मनीष चैरसिया, संजय कुमार, संजय कश्यप, सुनील कुमार गुप्ता,कृष्णा पाण्डेय, बल्ली गुप्ता, सुशील जायसवाल, बबलू शर्मा, राकेश कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार, अर्जुन कुमार, राज कुमार सहित समस्त साई परिवार के सदस्यों की अहम भूमिका रही।

बड़ी खबर : रेलवे में दसवीं पास के लिए बंपर सरकारी भर्तियां, सैलरी लाखों में, महिला उम्मीदवारों को नहीं लगेगा शुल्क

Leave a Comment