पारा शिक्षकों की नई बहाली को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को दिया निर्देश , अगले माह से शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया
पारा शिक्षकों की नई बहाली को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो ने विभागीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति में होनेवाले विलंब पर विचार विमर्श हुआ। इसमें रिक्त पदों पर झारखंडी युवकों को पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया गया।
निर्णय के मुताबिक प्रथम चरण में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 26000 सहायक शिक्षकों (पारा शिक्षकों ) की नियुक्ति होगी।
दिल्ली व गोवा के तर्ज पर होगी नियुक्ति
मंत्री श्री महतो ने इसके लिए दिल्ली व गोवा की शिक्षक नियुक्ति नियमावली मंगाने का भी निर्देश दिया, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह भी कहा कि पारा शिक्षकों की जल्द नियुक्ति के लिए तैयारी शुरू करें और इसका प्रस्ताव बना कर दें। उम्मीद है नए साल में पारा शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी।
आरक्षण रोस्टर क्लियर कर होगी नियुक्ति
श्री महतो ने कहा कि अब पारा शिक्षकों की नियुक्ति पहले की नियुक्ति से अलग तरह की होगी। इसके लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर पहले किया जायेगा। पूर्व में नियुक्ति आरक्षण रोस्टर क्लियर कर नहीं हुई थी। नियुक्ति की जिम्मेवारी ग्राम शिक्षा समिति को ही मिल सकती है।
स्थानीय युवाओ को मिलेगी प्राथमिकता
नियुक्ति में केवल स्थानीय लोगों को ही अवसर दिया जायेगा। राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 50000 शिक्षकों के पद सृजित हुए। नियुक्ति में प्रशिक्षित व टेट पास युवाओं की बहाली हो सकेगी। और नियम संगत मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
पारा शिक्षकों की नई बहाली