पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी : क्रिसमस के पहले होगा दिसम्बर के मानदेय का भुगतान
पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी भरी खबर है। क्रिसमस पर्व को देखते हुए राज्यसरकार ने उनके दिसम्बर माह का मानदेय भुगतान करने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य के तमाम सहायक अध्यापकों को सूचित किया गया है कि ईसाई धर्म का सबसे मुख्य त्यौहार क्रिसमस को देखते हुए दिसम्बर महीने के मानदेय का अग्रिम भुगतान के लिए राज्य परियोजना कार्यालय में संपर्क किया गया है।
राज्य परियोजना के द्वारा कहा गया है कि पैसे कि कोई कमी नहीं है दिसम्बर का अग्रिम भुगतान हेतु चिठ्ठी बनकर तैयार है ।
सोमवार को सभी जिलों को भेज दिया जाएगा। इसके लिए जिले के अगुआ साथी को जल्द से जल्द डाटा PFMS पोर्टल पर मानदेय विवरणी को अपलोड करवाने को कहा गया है।
वहीं गुरुवार तक डाटा अपलोड कराने को कहा गया है ताकि शुक्रवार तक सभी का मानदेय भुगतान होने की पूरी हो सके।
यह जानकारी शकील जी ने दी है। साथ ही कहा कि जिन जिलों का डाटा तय समय में नहीं पहुंचेगा उन जिलों का मानदेय छुट जाएगा।