विधायक उमाशंकर अकेला ने युवाओं के हाथों में सौंपा विभिन्न विभागों के विधायक प्रतिनिधि का कमान

Join Us On

विधायक उमाशंकर अकेला ने युवाओं के हाथों में सौंपा विभिन्न विभागों के विधायक प्रतिनिधि का कमान

विधायक उमाशंकर अकेला ने युवाओं के हाथों में सौंपा विभिन्न विभागों के विधायक प्रतिनिधि का कमान

चौपारण : विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने एक बार फिर से युवाओं के हाथों में विभिन्न विभागों के देखरेख के लिए विधायक प्रतिनिधि का कमान सौंपा है। गौरतलब हो कि विधायक सह निवेदन समिति के सभापति श्री अकेला द्वारा विधायक बनने के बाद प्रखण्ड के सभी विभागों के देखरेख और आम जनता के कार्यों का काम आसानी से हो इसके लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था पर पंचायत चुनाव में लगे आचार संहिता के कारण विधायक प्रतिनिधियों को पदमुक्त कर दिया था। एक बार पुनः विधायक ने विभिन्न विभागों के देखरेख के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिसमें प्रखण्ड कार्यालय के लिए प्रहलाद सिंह व नवीन कु० यादव , अंचल कार्यालय के लिए मनोज कु यादव व महेश प्रo केशरी, थाना विभाग का मनोज सिंह
,बाल विकास परियोजना विभाग का प्रीति गुप्ता उपप्रमुख चौपारण , पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का बीरबल साव, स्वास्थ्य विभाग का अभिमन्यु भगत, विद्युत विभाग का अनिल वर्णवाल ,खादय आपूर्ति विभाग का नीरज सिंह, शिक्षा विभाग का मंटू यादव, संरक्षक बालकिशुन यादव, वन एवं पर्यावरण विभाग का यदुनन्दन यादव ,अल्पसंख्यक विभाग का नकीब खान, कृषि एवं पशुपालन विभाग का
गोपाल विश्वकर्मा,अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विभाग का बैजू गहलौत,मनरेगा विभाग का जितेंद्र सिंह उर्फ कोठारी सिंह, मत्स्य विभाग का सुरेंद्र सिंह को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधियों के साथ विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, डीएसपी नाजिर अख्तर, बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर, बीईईईओ राकेश कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ भुनेश्वर गोप अन्य भी मौजूद थे।

बड़ी खबर : पारा शिक्षकों के लिए बुरी खबर : सीधी नियुक्ति की मांग कर रहे याचिका को हाई कोर्ट ने किया खारिज

Leave a Comment