मुनका बगीचा में तीन दिवसीय साईं लीला महानाट्य का शुभारंभ आगामी 20 से
साईं कथा वाचक गुरुजी प्रवीण महामुनि देंगे प्रवचन
हज़ारीबाग़ : साईं परिवार हज़ारीबाग़ के द्वारा कानी बाजार के मुनका बगीचा में साईं बाबा के महासमाधि के अवसर पर साई कथा के साथ साईं लीला महानाट्य का शुभारंभ मंगलवार को होगा।
बता दें कि साईं भजन सम्राट व कथा वाचक गुरुजी प्रवीण महामुनि के द्वारा शिर्डी से आये साईं कथा भजन और भण्डारा के साथ झांकी का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इसमें हजारीबाग के तमाम श्रद्धालु को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है।
गुरुजी श्री प्रवीण महामुनि के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम का शुरुआत 20 दिसम्बर से शुरू होगा। साईं लीला महानाट्य का त्रिदिवसीय कार्यक्रम 20, 21, 22 दिसम्बर को संध्या 5 बजे से शुरू हो जाएगा। प्रवचन सुनने के बाद प्रत्येक दिन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
साईं लीला महानाट्य के अंतिम त्रिदिवसीय कार्यक्रम में 22 को विशाल भंडारा का आयोजन साईं परिवार के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल, मनोज सिन्हा, प्रदीप मालाकार, मनीष चौरसिया, संजय कुमार, संजय कश्यप, सुनील कुमार गुप्ता,कृष्णा पाण्डेय, सुशील जायसवाल, बबलू शर्मा, राकेश कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार, अर्जुन कुमार, राज कुमार सहित समस्त साई परिवार के सदस्यों की अहम भूमिका रही। इस संबंध में साई परिवार की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हज़ारीबाग़ उपायुक्त नैन्सी सहाय, विशिष्ट अतिथि परविंदर सिंह बैंस इंस्पेक्टर जेनरल, बीएसएफ, मेयर नगर निगम रोशनी तिर्की , पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति, यातायात थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। प्रचार प्रसार के लिए वाहन से भी लगातार प्रचार किया जा रहा है।
मुनका बगीचा में तीन दिवसीय साईं लीला महानाट्य का शुभारंभ आगामी 20 से
बड़ी खबर : हाइकोर्ट के फैसले से झारखंड में कई नियुक्तियां लटकी , JTET भी नहीं होगी आयोजित