हाइकोर्ट के फैसले से झारखंड में कई नियुक्तियां लटकी , JTET भी नहीं होगी आयोजित
झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली 2021 को रद्द किये जाने के बाद अब इस नियमावली के अंतर्गत होनेवाली सभी नियुक्तियां फिलहाल फंस गयीं हैं।झारखंड हाईकोर्ट के इस फैसले से 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का मामला फंस चुकी है। इस फैसले की वजह से प्राथमिक से लेकर प्लस टू विद्यालय तक की नियुक्ति फिलहाल लटक गयी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली 2021 के आधार पर बदलाव की गई थी।
प्लस टू विद्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी
राज्य के प्लस टू विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, वहीं प्राथमिक विद्यालयों नियुक्ति की तैयारी जारी थी। इसके लिए जिलों को आरक्षण रोस्टर क्लियर करने को भी कहा गया था। जिलों द्वारा आरक्षण रोस्टर क्लियर कर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को भी भेजा गया था। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण को लेकर कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा था। कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन के बाद नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसके पहले ही हाईकोर्ट के द्वारा यह फैसला सुना दिया।
झारखंड मे शिक्षक पात्रता परीक्षा ( JTET ) नहीं होगी आयोजित
झारखंड में पिछले पांच वर्ष से शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं हुई है। शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली में भी अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य कर दिया गया था। नियमावली रद्द होने के बाद अब झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा भी फिलहाल नहीं हो सकेगी। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रस्ताव झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेजा गया था। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली में प्रत्येक वर्ष परीक्षा लेने का प्रावधान है।
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा कैलेण्डर के माध्यम से आगामी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की संभावित तिथियों का प्रकाशन को किया रद्द
हाईकोर्ट में नियोजन नीति रद्द करने के बाद झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा दिनांक- 16.12.2022 आयोग के द्वारा जो परीक्षा कैलेण्डर के माध्यम से आगामी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की संभावित तिथियों का प्रकाशन किया गया था। उक्त परीक्षा कैलेण्डर को अपरिहार्य कारणवश विलोपित कर दिया गया है। अब संशोधित परीक्षा कैलेण्डर बाद में प्रकाशित की जाएगी।
बड़ी खबर : 10 वीं 12 वीं झारखंड से पास करने की बाध्यता खत्म, हाइकोर्ट ने रद्द की 2021 नियोजन नीति
हाइकोर्ट के फैसले से झारखंड में कई नियुक्तियां लटकी , JTET भी नहीं होगी आयोजित