5 अवैध कोयला कारोबारियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
बड़कागांव हजारीबाग : बड़कागांव थाना अंतर्गत अवैध खनन कर अवैध कोयला कारोबार को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार को लेकर चेलंदाग के जंगलों में एक टीम गठित कर छापामारी की गई।
अवैध कोयला खदान में छापामारी कर 12 टन कोयला सहित कई खदान चलाने से संबंधित सामान बरामद किया गया है।श्री सिंह ने आगे बताया कि मामले को लेकर बड़कागांव थाना कांड संख्या 302 /22 धारा 413, 414, 34 आईपीसी, 30( ii ) कोल माइंस 33 वन अधिनियम के तहत पांच नामजद अवैध कोयला कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
जिसमें मुख्य रूप से मदन साव पिता स्वर्गीय दशरथ साव ग्राम बुंडू थाना केरेडारी निवासी पर अवैध कोयला कारोबार को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त बनाया गया है।मदन साव बड़कागांव थाना अंतर्गत ग्राम चेलंदाग प्रथमिक विद्यालय से लगभग 5 मीटर दूरी पर नदी के किनारे आरक्षित प्रतिबंधित वन भूमि क्षेत्र से अबे चोरी छुपे कोयले का खदान का संचालन उत्खनन कर परिवहन एवं भंडारण कर बिक्री किया जा रहा था।इस उत्खनित कोयला को मदन साव बाहर लेकर बेचता है इन पर कोयला चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
वहीं राजू हेमब्रम एवं राजेंद्र हेमब्रम व तथा रिझू गंझू एवं सरयू गंझू थाना बड़कागांव पर भी मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्त बनाया गया है।पुलिस को पहुंचते देख कोयला कारोबारी जंगलों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
जप्त समान
छापामारी कर मुख्य रूप से बरामद किया गया है जिसमें अवैध कोयला 12 टन , मोनू सेट टेक्नो कंपनी के पंप 0.5 एचपी का एक , पंप मशीन , 30 फीट सेक्शन पाइंप ,
प्लास्टिक डिलीवरी पंप 100 फिट , गाईंता 4 पीस अवैध संचालित खदान से बरामद किया गया है।
महज कुछ दिन पूर्व इसी माह में बादाम राउतपारा स्थित सफीगड़ा से अवैधकोयला लदा एक टर्बो जप्त कर थाना लाया गया था।और प्राथमिकी दर्ज किया गया था।इधर अवैधकोयला कारोबार को लेकर लगातार छापामारी से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अवैधकोयला कारोबार को लेकर छापामारी निरंतर जारी रहेगी।छापामारी दल में मुख्य रूप से बड़कागांव पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ,एसआई अजीत कुमार , सेट 62 बल एवं बड़कागांव पुलिस सशस्त्र बल शामिल थे।