साहेबगंज: जिला समाज कल्याण शाखा में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वन स्टाप सेंटर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके लेकर साहेबगंज के वन स्टाॅप सेंटर में 12 पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया जारी है और उम्मीदवार 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सखी वन स्टाप सेंटर में एक छत के नीचे पुलिस सहायता, कानूी सहायता एवं परामर्श, चिकित्सा सहायता, मनो-समाजिक परामर्श एवं अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराया जाता है।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी विज्ञापन के अनुसार केन्द्र प्रशासक के एक पद, केस वर्कर के 3 पद, परामर्श दाता के 1 पद, इनफोर्मेशन टेक्नोलाॅजी के 1 पद, बहु उद्देश्य सहायक के 3 पद एवं सिक्युरिटी गार्ड के तीन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
बता दें कि अलग-अलग पदो ंके लिए शैक्षणिक योग्यता अलग‘-अलग निर्धारित की गई है। अधिक जानी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ सकते है।
उम्र सीमा
जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 25 वर्ष है। वहीं अधिक्तम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष, ओबीसी के लिए 37 वर्ष एवं एसटी व एससी के लिए 40 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। वहीं महिलाओं के लिए 38 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सभी उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
जिला समाज कल्याण शाखा