CTET Exam : सीटीईटी परीक्षा का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर निकलकर सामने आ रही है। इस संबंध में बताया गया कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी की जाएगा। इसे लेकर यह भी संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस माह परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। जानकारी के अनुसार परीक्षा शुरू होने से लगभग 10 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। वहीं परीक्षा परिणाम फरवरी 2023 में घोषित की जाने की संभावना है।
सीटीईटी परीक्षा से जुड़ी ये अहम तिथियां
सीटीईटी परीक्षा आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 31 अक्टूबर, 2022
सीटीईटी परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि- 24 नवंबर, 2022
सीटीईटी परीक्षा के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 25 नवंबर, 2022
सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की शुरुआत- 28 नवंबर से 3 दिसंबर, 2022
सीटीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन- दिसंबर से जनवरी 2022
ये है परीक्षा का पैटर्न
CTET परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस बेस्ड है। CTET में दो पेपर होंगे। पेपर I का आयोजन कक्षा I से V की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है और पेपर II कक्षा VI से VIII शिक्षक के लिए होती है। प्रत्येक पेपर में अधिकतम 150 अंकों के लिए 150 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर की अवधि ढाई घंटे होगी।
बड़ी खबर ; SBI JOBS : रिटायर्ड लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
CTET Exam